चनहैजन (अमेरिका) : पॉप सुपरस्टार प्रिंस गुरुवार को उपनगरीय मिनियापोलिस के अपने घर में मृत पाए गए. उनके जनसंपर्क का काम करने वाले व्यक्ति ने यह जानकारी दी. प्रिंस ने ‘लिटिल रेड कोरवेट’, ‘लेट्स गो क्रेजी’ और ‘वेन डव्स क्राई’ जैसे कई हिट गाने दिए थे और अपने जमाने के सबसे प्रयोगधर्मी गायकों में से एक थे. उनकी जनसंपर्क का काम करने वाले वेट नोल-शूर ने कहा कि महान गायक का चनहैजन स्थित उनके घर में निधन हो गया. उनकी उम्र 57 साल थी.
"'A strong spirit transcends rules,' Prince once said—and nobody's spirit was stronger, bolder, or more creative." —President Obama
— Barack Obama (@BarackObama) April 21, 2016
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने महान पॉप स्टार प्रिंस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपने समय का ‘‘सबसे प्रतिभाशाली एवं रचनात्मक’ संगीतकार करार दिया है. ओबामा ने अपने और देशवासियों की ओर से शोक व्यक्त करते हुए कल एक बयान में कहा, ‘‘विश्व ने आज एक रचनात्मक आइकन को खो दिया.’ ओबामा इस समय तीन देशों सउदी अरब, इंग्लैंड और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा पर हैं.
ओबामा ने कहा, ‘‘मैं और मिशेल प्रिंस के अचानक निधन से शोक में डूबे विश्वभर के उनके प्रशंसकों के साथ हैं.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे कलाकार कम ही होते हैं जिन्होंने अपनी कला के शिखर को छुआ हो या अपनी प्रतिभा से इतने अधिक लोगों के दिलों में जगह बनाई हो. उन्होंने कहा कि हमारे समय के सबसे प्रतिभाशाली और रचनात्मक संगीतकारों में से एक प्रिंस ने यह सब कुछ किया. फंक- आर एंड बी-रॉक एंड रोल. वह वाद्य यंत्रों में प्रवीण, बैंड के एक बेहतरीन नेतृत्वकर्ता और एक जादुई कलाकार थे.
ओबामा ने कहा कि प्रिंस ने एक बार कहा था कि एक मजबूत व्यक्तित्व नियमों से परे होता है और उनका व्यक्तित्व बेहद मजबूत, साहसी या कलात्मक था. हमारी संवेदनाएं उनके परिजन, बैंड और उन्हें प्यार करने वाले सभी लोगों के साथ हैं.’ स्थानीय पुलिस के अनुसार प्रिंस कल एक एलीवेटर पर बेहोश पाए गए थे और उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. उनका आज पोस्टमार्टम होना है. उन्हें 2004 में रिक एंड रोल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. डाउनटाउन मिनियापोलिस में फर्स्ट एवेन्यू संगीत क्लब ने कहा, ‘‘ हमारा दिल टूट गया है.’