बीडीओ ने की जांच, हुआ खुलासा
चौपारण : प्रखंड में नियम कानून को ताक पर रख कर सरकारी चापानल लगाने का काम हो रहा है. कागज पर चापानल लगाने का स्थान कहीं और दिखाया गया है, जबकि वास्तविकता कुछ और है. यह खुलासा ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने गुरुवार को यवनपुर पंचायत पहुंचे बीडीओ सागर कुमार ने किया है़ बीडीओ के साथ पर्यवेक्षक भूपनाथ महतो, उप-प्रमुख मो ताहिर, मुखिया प्रतिनिधि मो जमाल, पंसस प्रतिनिधि डब्ल्यू अंसारी एवं जिल परिषद के प्रतिनिधि शामिल थे.
ग्रामीणों ने की थी शिकायत : यवनपुर के ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित शिकायत कर गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी चापानल का अतिक्रमण करने की शिकायत की थी. जांच में पाया कि मुनअम स्कूल रोड के समीप शकुर मियां, शोयब अंसारी, महराजगंज में महावीर साव, टहल यादव एवं मुसलिम मियां की बेटी ने सरकारी चापानल का अतिक्रमण कर लिया है़
उक्त लोगों ने चाहरदीवारी एवं घर के आंगन में सरकारी चापानल लगा लिया है़ ये सभी चापानल सांसद एवं विधायक मद के हैं. बीडीओ ने बताया कि जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि उक्त चापानल किस मद से लगाया गया है़ जांच में पाया गया कि टहल यादव ने चापानल की हैंडिल खोल कर जेट पंप लगा लिया है. बीडीओ ने कहा कि चार दिनों के अंदर सरकारी चापानल को अतिक्रमण से मुक्त करें, नहीं तो अतिक्रमण करनेवालों पर एफआइआर किया जायेगा़