Advertisement
श्रद्धालुओं ने किया नगर भ्रमण
जयनगर : घंघरी में चल रहे श्रीश्री 1008 श्री देवी पुन: प्रतिष्ठा व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में गुरुवार को श्रद्धालुअों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पूजा -अर्चना की. दोपहर को पालकी पर सवार भगवान के साथ शोभायात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया. जगह -जगह महिलाओं ने पालकी का स्वागत किया. इसके बाद सज्जाधिवास, […]
जयनगर : घंघरी में चल रहे श्रीश्री 1008 श्री देवी पुन: प्रतिष्ठा व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में गुरुवार को श्रद्धालुअों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पूजा -अर्चना की. दोपहर को पालकी पर सवार भगवान के साथ शोभायात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया. जगह -जगह महिलाओं ने पालकी का स्वागत किया.
इसके बाद सज्जाधिवास, प्रवचन व लीला का कार्यक्रम हुआ. शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन होगा. शनिवार की रात भगवती जागरण का कार्यक्रम होगा. शोभायात्रा में नरेश कुमार पांडेय, रामप्रसाद सिंह, महेश सिंह, देवेंद्र कुमार राणा, विजय कुमार पांडेय, पंसस बद्री मंडल, बसंत नारायण सिंह, अमृत पंडित, छोटे लाल सिंह, अरुण कुमार पांडेय, राजकुमार पासवान, चंदन मोदी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महरू राणा, सुनील कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, वीरकर्ण सिंह, शशि पांडेय, दीपक गिरि, संदीप पंडित, विजय कांत गिरि, मनोहर सिंह, मुकेश सिंह, दिलीप पासवान, राजू पांडेय सहित समस्त ग्रामीण माैजूद थे.
जमकटी में हुआ नगर भ्रमण व अखंड हरिकीर्तन : बिरसोडीह पंचायत अंतर्गत जमकटी में चल रहे श्रीश्री 108 दुर्गा देवी शतचंडी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने गाजे -बाजे के साथ नगर भ्रमण किया. इसके बाद 24 घंटे का अंखड हरिकीर्तन शुरू हुआ. कीर्तन की शुरुआत जमकटी व कुरमीडीह की कीर्तन मंडली ने की.
चमगुदोकला, पोकडंडा, कांको, हरली व बिरसोडीह गांव की कीर्तन टीम शामिल हुई. नगर भ्रमण में सुभाष सिंह, संतोष यादव, अर्जुन सिंह, महादेव यादव, मनोज यादव, रामू यादव, अजय सिंह, सुखदेव यादव, विजय सिंह, अमृत यादव, टुकलाल सिंह, प्रयाग यादव, बालेश्वर सिंह, विनोद पंडित, भरत पासवान, अजय यादव, कुलदीप सिंह, संजय यादव, नारायण यादव, संजय सिंह सहित अन्य लगे थे.
रामपुर लेढिया यज्ञ में शामिल हुए पूर्व विधायक : श्री रामपुर लेढिया में चल रहे श्री राम महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में बुधवार की रात पूर्व विधायक अमित कुमार यादव शामिल हुए.
गुरुवार को हनुमान प्राण प्रतिष्ठा हुई. शुक्रवार को पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व संतों की विदाई के साथ यज्ञ का समापन होगा. यज्ञ के आचार्य अयोध्या के नंद गोपालचार्य जी महाराज, उपाचार्य बक्सर के धनंजय कुमार पांडेय, प्रवचनकर्ता अयोध्या के श्रवानंद तथा वाराणसी की सुनीता पांडेय व अयोध्या की 12 वर्षीय कुमारी मीरा सरस्वती हैं. मौके पर बीरेंद्र यादव, यज्ञ समिति के अध्यक्ष बालेश्वर यादव, सचिव महादेव दास, कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, संयोजक सुरेंद्र पासवान, व्यवस्थापक रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष रामनाथ यादव, सरयू यादव सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement