चतरा : लगातार एक सप्ताह से जिलेवासियों को भीषण गरमी का सामना करना पड़ रहा है. तेज धूप व गर्म हवा के कारण मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी काफी परेशानी हो रही है.
धरती तप रही है आैर आकाश अंगारे बरसा रहे हैं. पेड़ -पौधे भी झुलस रहे हैं. गुरुवार को पारा 41 डिग्री था. एक ओर जहां लोग गरमी से झुलस रहे हैं, तो दूसरी ओर बिजली रानी भी खूब सता रही है. हंटरगंज व पत्थगड्डा प्रखंड में बिजली की काफी खराब स्थिति है. बिजली कभी -कभार आती भी है, तो लो वोल्टेज रहती है. गरमी से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
अभिभावकों का कहना है कि भीषण गरमी पड़ने के कारण मई से ही गरमी की छुट्टी दे देनी चाहिए. गरमी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. सिमरिया के लोग धूप से बचने के लिए पेड़ों को अपना आशियाना बनाये हुए हैं. पेड़ की छांव में अपने पूरे परिवार के साथ रह कर गरमी से बच रहे हैं. प्रखंड के हर्षनाथपुर के कई लोग पेड़ की छांव में रह कर गरमी से बच रहे हैं. लोगों ने सरकार से कम से कम 20 घंटे बिजली आपूर्ति करने कीमांग की है.