7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरटेक, अतिक्रमण से जाम

बाइपास. सुबह से शुरू हुआ जाम का सिलसिला देर रात तक जारी जल्दी निकलने की होड़ जाम का सबब बन रही है. जीरो माइल पर चालक नियम तोड़ कर आगे निकलना चाहते हैं और जाम को दावत देते हैं. पटना : यातायात पुलिस द्वारा जीरो माइल पर बने लेन ड्राइविंग के नियमों को तोड़ने, जल्दी […]

बाइपास. सुबह से शुरू हुआ जाम का सिलसिला देर रात तक जारी
जल्दी निकलने की होड़ जाम का सबब बन रही है. जीरो माइल पर चालक नियम तोड़ कर आगे निकलना चाहते हैं और जाम को दावत देते हैं.
पटना : यातायात पुलिस द्वारा जीरो माइल पर बने लेन ड्राइविंग के नियमों को तोड़ने, जल्दी निकलने के चक्कर में ओवरटेक करने और सर्विस लेन में अतिक्रमण की वजह से महात्मा गांधी सेतु की ओर जाने वाले रास्तों में जाम लग रहा है. जहां बुधवार को जीरो माइल से दीदारगंज, सबलपुर इलाके में भीषण जाम लगा रहा, वहीं गुरुवार को सुबह से लेकर देर रात तक जाम से लोग कराहते रहे.
काफी मशक्कत के बाद दोपहर में कुछ देर के लिए जाम से राहत मिली, लेकिन बाद में फिर वही हाल हो गया. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और एंबुलेंस में मरीजों को हुई. कई बच्चे जाम में फंसे होने के कारण स्कूल भी नहीं जा सके. भीषण गरमी के कारण बच्चों की हालत काफी खराब थी. स्कूली बसों, वैन व एंबुलेंसों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला गया. इस दौरान पटना सेंट्रल स्कूल से लेकर मीठापुर तक के सर्विस लेन को अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया.
गांधी सेतु पर भी लगा रहा जाम
महात्मा गांधी सेतु की जर्जर स्थिति व ध्वस्त हो चुके पाया नंबर 44 के निर्माण को देखते हुए पाया नंबर 38 से 46 तक वन वे परिचालन होता है. हाजीपुर से पटना आनेवाले लेन पर ही पटना से हाजीपुर जानेवाले वाहनों का परिचालन होता है, जिस कारण से भी जाम की स्थिति बनती है. यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन बताते हैं कि यात्री वाहनों को खासतौर पर वैवाहिक वाहन व एंबुलेंस को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जा रहा है.
जाम की वजह से स्कूली बस के स्टॉपेज आनन-फानन में बदले गये. सुबह में भी जाम के कारण स्टाॅपेज बदल कर बच्चों को स्कूल ले जाया गया था. खास बात यह है कि जिन स्कूली छात्रों की छुट्टी 12 हो गयी, वे दो बजे के बाद ही अपने स्टॉपेज तक पहुंच पाये. इस तरह जो सफर 20 से 30 मिनट में पूरा होता, उसके लिए 120 मिनट या ज्यादा लगे.
और जाम लग जाता है. न्यू बाइपास पर अगर एक मिनट भी यातायात व्यवस्था बिगड़ी, तो फिर जाम की स्थिति भयावह हो जाती है.
शादी-विवाह होने के कारण दूसरे जिलों से भी काफी संख्या में वाहन पटना आ रहे हैं. ये वाहन न्यू बाइपास से ही आते हैं. इसके कारण वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है और वे लोग पटना जिले की लेन ड्राइविंग को नहीं समझ पा रहे हैं और इधर-उधर से घुस जा रहे हैं. यही हाल वापसी के दौरान रहता है. इन सबके बीच सारी व्यवस्था गड़बड़ हो जाती है.
मीठापुर से करबिगहिया जाने में भी छूट रहे पसीने
ऑफिस जाने के समय 10 बजे से 11 बजे के बीच और शाम में छह से आठ बजे तक मीठापुर आरओबी से करबिगहिया जाने के क्रम में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं. जाने वाले लेन में वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही है. हालांकि आनेवाले लेन में आसानी से वाहन चल रहे हैं. मीठापुर आरओबी से नीचे उतरने पर करबिगहिया की ओर जाने के क्रम में रास्ता काफी संकरा हो जा रहा है, जिसके कारण वाहनों को वहां लाइन से निकाला जा रहा है. लेकिन, ओवरटेक करने वाले वहां भी नहीं मान रहे हैं और परेशानी खड़ी कर दे रहे हैं.
सर्विस लेन बन गया है पार्किंग स्थल
न्यू बाइपास के ऊपरी लेन से सटे नीचे सर्विस लेन पार्किंग स्थल बन गया है. वहां पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर अपनी-अपनी गाड़ियां लगा दी हैं. इसके कारण लोगों को जीरो माइल से सर्विस लेन में आने के दौरान फिर से न्यू बाइपास के ऊपरी रोड में आना पड़ता है. ट्रैफिक एसपी ने तमाम दुकानदारों को चेतावनी दी है तथा गाड़ी हटाने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर शुक्रवार से सर्विस लेन पर वाहनों का अतिक्रमण दिखा, तो उनके खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और गाड़ी जब्त कर ली जायेगी.
इसके लिए उन्होंने चार क्रेन भी मंगवाये हैं. इसके माध्यम से सर्विस लेन के साथ ही न्यू बाइपास, जीरो माइल से दीदारगंज, जीरो माइल से महात्मा गांधी सेतु इलाके में सड़कों पर लगे वाहनों को उठा कर थानों पर ले आने की कार्रवाई की जायेगी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि ओवरटेक नहीं हो, इसके लिए लोहे की ट्रॉली भी जगह-जगह पर रख दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें