भागलपुर : तीन वार्डों 18, 20 व 21 की सीमा पर अवस्थित बूढ़ानाथ चौक पर इन दिनों पानी के लिए भीड़ लग रही है. एक ही सरकारी नल है, जिसके भरोसे पांच हजार की आबादी को रोजाना जद्दोजहद करना पड़ता है.
Advertisement
बूढ़ानाथ चौक पर पानी के लिए लगती है भीड़
भागलपुर : तीन वार्डों 18, 20 व 21 की सीमा पर अवस्थित बूढ़ानाथ चौक पर इन दिनों पानी के लिए भीड़ लग रही है. एक ही सरकारी नल है, जिसके भरोसे पांच हजार की आबादी को रोजाना जद्दोजहद करना पड़ता है. बूढ़ानाथ क्षेत्र की मुन्नी देवी बताती हैं कि रोजाना दो बार पानी आता है. […]
बूढ़ानाथ क्षेत्र की मुन्नी देवी बताती हैं कि रोजाना दो बार पानी आता है. एक बार सुबह सात बजे और दूसरी बार रात्रि 12 बजे. रात्रि में भी पानी के लिए लोगों को जागना पड़ता है. आशुतोष कुमार का कहना है कि बूढ़ानाथ क्षेत्र में बिजली संकट से निजी बोरिंग भी नहीं चल पाता है. इससे यहां के लोग दूसरे मोहल्ले में रह रहे सगे-संबंधियों के यहां शरण लेते हैं. अनुमेह मिश्रा ने बताया कि बूढ़ानाथ क्षेत्र में जल स्तर नीचे चला गया है. चूंकि यहां की गंगा दूर चली गयी है.
बिजली रहती है, तो नगर निगम का सप्लाइ पानी मिलता है. जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं, उन्हें तो भीड़ के कारण कभी-कभी पानी नहीं मिल पाता है. जब लगातार पानी नहीं आता है, तो लोग गंगा दियारा में जाकर स्नान करते हैं. यहां भी दलदली में फंसने का भय बना रहता है. पीने के पानी के लिए पैसा लगाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement