11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा दे दो लोगों के खाता से निकाले आठ हजार

बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ ए, आवास संख्या 2173 निवासी शिवकांत पाठक व ग्राम चिटाही निवासी अशोक कुमार के खाता से एक जालसाज ने झांसा देकर आठ हजार 150 रुपया गायब कर दिया. शिव कांत पाठक के खाता से तीन हजार 200 व अशोक के खाता से चार हजार 950 रुपया गायब […]

बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ ए, आवास संख्या 2173 निवासी शिवकांत पाठक व ग्राम चिटाही निवासी अशोक कुमार के खाता से एक जालसाज ने झांसा देकर आठ हजार 150 रुपया गायब कर दिया. शिव कांत पाठक के खाता से तीन हजार 200 व अशोक के खाता से चार हजार 950 रुपया गायब हुआ है. घटना की प्राथमिकी गुरुवार को स्थानीय थाना में शिव कांत पाठक ने दर्ज करायी है. मोबाइल फोन संख्या 7563837180 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है.

श्री पाठक के अनुसार, उनके मोबाइल पर अभियुक्त ने उक्त नंबर से कॉल किया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को सेक्टर नौ एसबीआइ का शाखा प्रबंधक बताया. जालसाज ने कहा : श्री पाठक का खाता बंद हो गया है. झांसा देकर उसने एटीएम कार्ड का नंबर व अन्य गुप्त कोड की जानकारी ले ली. कुछ ही देर में खाता से तीन हजार 200 रुपया गायब हो गया. रुपया गायब होने की सूचना पर श्री पाठक जब बैंक गये तो जानकारी मिली की उक्त नंबर से कॉल कर जालसाज ने चिटाही गांव निवासी अशोक कुमार के खाता से भी चार हजार 950 रुपया गायब कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें