17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी बहाली में आये मधेपुरा के छात्र की कटिहार में मौत

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के महानंदा कार्यालय के समीप खड़े ट्रक से ऑटो के टकरा जाने के कारण मधेपुरा से कटिहार आर्मी बहाली के मेडिकल जांच के लिए आये छात्र की मौत गुरुवार को इलाज के क्रम में कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गयी. घटना के बाबत मुफस्सिल थाना पुलिस कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल […]

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के महानंदा कार्यालय के समीप खड़े ट्रक से ऑटो के टकरा जाने के कारण मधेपुरा से कटिहार आर्मी बहाली के मेडिकल जांच के लिए आये छात्र की मौत गुरुवार को इलाज के क्रम में कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गयी. घटना के बाबत मुफस्सिल थाना पुलिस कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है.

मालूम हो कि मधेपुरा के पसराहा निवासी मनोज साह के पुत्र सरोज कटिहार स्थित आर्मी बहाली कैंप गढ़वाल मैदान में आयोजित दौड़ सहित अन्य फिटनेश टेस्ट में पास हो चुका था. 21 अप्रैल को उसका मेडिकल होना था. वह अपने घर से बुधवार को चला था और रात में कटिहार पहुंच गया था. अहले सुबह कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर के समीप से ऑटो पर सवार होकर वह गढ़वाल मैदान कटिहार जा रहा था. उसी क्रम में महानंदा कार्यालय के समीप ऑटो अनियंत्रित हो गयी और बांये ओर खड़े ट्रक से ऑटो टकरा गयी. जिसमें सरोज गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं अन्य को हल्की चोटें आयी. घटना को देख ऑटो में सवार सरोज के दोस्त बंटी व अन्य ने सरोज को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में सरोज ने दम तोड़ दिया. बंटी ने घटना की सूचना सरोज के पिता को दी. सूचना पाकर पिता सहित अन्य परिजन कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने घटना बाबत परिजन के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ऑटो जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष श्री अंसारी ने बताया कि सरोज चालक के बगल वाले सीट पर बायीं ओर से बैठा था. जिस क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के बांयी ओर से खड़े ट्रक से टकरा गयी जिसमें सरोज की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें