मुंगेर : पुलिस गिरफ्त में आते ही हत्यारिन पत्नी रेणु देवी व हत्यारा प्रेमी रंजन बिंद एक दूसरे को आरोपित करने में भीड़ गये हैं. रेणु का कहना है कि रंजन बिंद नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. वह घर आया जाया करता था. उसने किस कारण और क्यों मेरे पति की हत्या की, नहीं जानती हूं. रंजन का कहना है कि रेणु उसकी बहन का ननद है. इस कारण उसका आना जाना होता था. पातो शराब के नशे में उसे पीटता था. पिटाई के बाद रेणु घर आकर मुझे उकसाती थी.
उसने कहा कि पातो को तुम मार दो नहीं तो तुम्हारे घर पर जहर खा कर जान दे दूंगी. उसने हथियार खरीदने के लिए पैसा दिया. गोली मार कर मैंने पातो की हत्या कर दी.