7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

पंचायत चुनाव. शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए डीएम व एसपी ने दिये टिप्स सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति बेगूसराय(नगर) : जिले में 10 चरणों में होनेवाले पंचायत चुनाव का आगाज 24 अप्रैल को खोदाबंदपुर व बखरी प्रखंडों से होगा. इन दोनों प्रखंडों में होनेवाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक […]

पंचायत चुनाव. शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए डीएम व एसपी ने दिये टिप्स

सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
बेगूसराय(नगर) : जिले में 10 चरणों में होनेवाले पंचायत चुनाव का आगाज 24 अप्रैल को खोदाबंदपुर व बखरी प्रखंडों से होगा. इन दोनों प्रखंडों में होनेवाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था अंतिम चरण में पहुंच गयी है. जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सुनिश्चित कराने के जहां निर्देश दिये हैं, वहीं सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी हैं.
प्रथम चरण में बखरी अनुमंडल के बखरी एवं मंझौल अनुमंडल के खोदाबंदपुर प्रखंड में संपन्न होना है. प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए मतदान 24 अप्रैल को कराया जायेगा. मतदान का समय सात बजे सुबह से संध्या 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा एवं विधि-व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
खोदाबंदपुर प्रखंड को आठ सेक्टर व दो जोनों में बांटा गया है : खोदाबंदपुर प्रखंड को आठ सेक्टर एवं दो जोनों में विभाजित किया गया है. आठ सेक्टर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं दो जोनल दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस प्रखंड में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में उपविकास आयुक्त तथा सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल को प्रतिनियुक्त किया गया है.
बखरी प्रखंड को 10 सेक्टर व दो जोनों में बांटा गया है : बखरी प्रखंड को 10 सेक्टर एवं 2 जोनों में विभाजित किया गया है. दस सेक्टर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं दो जोनल दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस प्रखंड में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्त्ता बेगूसराय तथा सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बखरी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
सेक्टर व पुलिस अधिकारियों को दिये गये निर्देश : पंचायत चुनाव को लेकर सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में 23 अप्रैल को ही समन्वय स्थापित कर भ्रमण करेंगे. 24 अप्रैल को सुबह 6 बजे से पूर्व अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों के संबंध में मांगी गयी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे. क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका निराकरण करेंगे. डीएम व एसपी ने इस संबंध में निर्देश दिया है.
पंचायत चुनाव को लेकर कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष : पंचायत चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसकी दूरभाष संख्या 06243-220050 है. इसके प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त दोनों प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारियों के कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यरत रहेगा. बखरी प्रखंड के नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर, बखरी का मोबाइल नंबर 8544412307 तथा खोदाबंदपुर प्रखंड के नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर मंझौल का मोबाइल नंबर 8544412310 नियुक्त किया गया है.
पंच व वार्ड सदस्य के कई प्रत्याशी होंगे निर्विरोध घोषित: भगवानपुर. कई पंचायतों में पंच व वार्ड सदस्य पद पर निर्विरोध चुना जाना तय है. क्योंकि उक्त सीट पर एकल प्रत्याशी ने ही नामांकन कराया है. इस संबंध में प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मोख्तियारपुर पंचायत से पंच पद पर सात, बनबारीपुर से आठ, महेशपुर से छह,
तकिया से आठ, काजी रसलपुर से छह, लखनपुर से पांच, दामोदरपुर से नौ, रसलपुर से 10, मैहदौली से छह, चंदौर से तीन, नरहरिपुर से 11, संजात से सात, सात, किरतपुर से नौ, भीठसरी से आठ, जोकिया से पांच प्रत्याशी निर्विरोध होंगे. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए मोख्तियारपुर से दो, महेशपुर से तीन, तकिया से चार, दामोदरपुर से दो, चंदौर से एक, नरहरिपुर से दो, किरतपुर से पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें