10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 115 घर जल कर राख

गांव में रह रहे बिंद समुदाय के 115 घर जल कर राख हो गये. दोपहर में गांव के पश्चिम से उठी आग ने चल रही तेज पछुआ हवा के कारण पूरे गांव को अपनी आगोश में ले लिया और देखते-ही-देखते पूरा गांव जल कर राख हो गया. बिंद समुदाय के लोगों को हुई भारी क्षति […]

गांव में रह रहे बिंद समुदाय के 115 घर जल कर राख हो गये. दोपहर में गांव के पश्चिम से उठी आग ने चल रही तेज पछुआ हवा के कारण पूरे गांव को अपनी आगोश में ले लिया और देखते-ही-देखते पूरा गांव जल कर राख हो गया.

बिंद समुदाय के लोगों को हुई भारी क्षति
आग से झुलस कर पांच मवेशियों की मौत
रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के हिर्दनचक गांव में गुरुवार को आग ने भीषण तबाही मचायी. अगलगी की इस घटना में हिर्दनचक गांव जल कर खाक हो गया. गांव में रह रहे बिंद समुदाय के 115 घर जल कर राख हो गये. दोपहर में गांव के पश्चिम से उठी आग ने चल रही तेज पछुआ हवा के कारण पूरे गांव को अपनी आगोश में ले लिया और देखते-ही-देखते पूरा गांव जल कर राख हो गया. आग इतनी भीषण थी कि लोग सारा सामान घर में छोड़ कर भाग खड़े हुए.
पल भर में ही गांव में 115 बिंद समुदाय के घर जल कर राख हो गये. वहीं सभी के घर में रखा बेड, बिछावन, अनाज, कपड़ा, बरतन आदि जल कर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में राजेंद्र यादव की एक भैंस मर गयी तथा सियामणी देवी की चार बकरियां झुलस कर मर गयीं. वहीं गांव के कालीचरण बिंद, महान बिंद, राजेंद्र बिंद, मुकेश बिंद, सुरेंद्र बिंद, राम प्रसाद, खली बिंद, महेश बिंद, सुरेश बिंद, भोली बिंद, करीवन बिंद, दिनेसर बिंद, चिंटू बिंद, श्यामदेव बिंद, रामबाबू बिंद, चनेस बिंद, शक्ति बिंद, चंद्रदेव बिंद, शुभेंद्र बिंद, चनारिक बिंद, वृजनंदन बिंद, रमेश बिंद, मनोज बिंद, तेतर बिंद, अशोक बिंद, नवलेश बिंद,
भुलेटन बिंद, तपसी बिंद, रामप्रवेश बिंद, दिलकेसर बिंद, सुगर बिंद, विगन बिंद, राजेश बिंद, परमा बिंद, रंजीत बिंद, चुन्नू बिंद, दीपक बिंद समेत 115 लोगों का घर जल कर स्वाहा हो गया. अगलगी की सूचना पाकर मौके पर दो दमकल वाहन पहुंचा. ग्रामीणों ने डीजल पंप सेट तथा दमकल वाहन से पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पाकर एसडीओ डाॅ. नवल किशोर चौधरी, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ ज्ञानानंद तथा थानाध्यक्ष रितु राज मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. प्रशासन ने तत्काल में गांव स्थित सामुदायिक भवन के पास टेंट लगवाया है तथा वहीं पर ग्रामीणों को रहने की व्यवस्था की है.
अगलगी में हजारों की संपत्ति खाक: काको. स्थानीय बाजार स्थित एक जेनरल स्टोल में आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि बाजार में संचालित रंजीत केसरी की जेनरल स्टोर दुकान में अचानक आग लग गयी. रात गहरी होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी देर से हुई, तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोग अपने-अपने घरों से निकल पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
आग से झुलस कर दो घायल:जहानाबाद, सदर. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आग से झुलस कर दो व्यक्ति घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. काको थाना क्षेत्र के देवधर निवासी परमजीत आग से झुलस कर घायल हो गये. दूसरी घटना में गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी अखिलेश कुमार आग से झुलस कर घायल हो गये .
अग्निपीड़ित परिवारों से मिले विधायक: जहानाबाद. जहानाबाद के विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने रतनी प्रखंड क्षेत्र के ह्दयनयक गांव में अगलगी से पीड़ित परिवारों से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा है कि सभी पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब हैं. उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जायेगा. घटनास्थल से लौटने के बाद विधायक ने बताया कि आग लगने से पीड़ित सभी परिवारों का कुछ भी नहीं बचा है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि अगलगी की घटना को फसल बीमा योजना में शामिल किया जाये. इधर, भाकपा माले ने घटना पर दुख प्रकट किया है. भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह राष्ट्रीय नेता रामाधार सिंह उपाध्याय यादव सहित कई लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने गांव का दौरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें