अरवल, ग्रामीण : उपविकास आयुक्त बिंदेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से अपनी-अपनी समस्याओं के निदान के लिए पहुंचे फरियादियों ने फरियाद सुनायी. जनता दरबार में कुल 32 मामले आये, जिसमें 4 मामले का निष्पादन किया गया. बाकी बचे 28 मामलों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांचोपरांत निष्पादन करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में प्रखंड शिक्षिका बटन बिगहा की मनोरमा देवी ने कई माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. अरवल की साही मोहल्ला निवासी तबुन खातून ने राशन व केरोसिन के कूपन के लिए गुहार लगायी. कुर्था के सबजपुरा निवासी मिथिलेश शर्मा द्वारा अपने नाम पर दाखिल-खारिज करने की मांग की. कुर्था के राजेपुर निवासी मो कैसर ने इंदिरा आवास की दीवार गिराये जाने की शिकायत की. इंजोर निवासी धर्मेंद्र
कुमार सिंह व कई ग्रामीण लोगों ने अपने गांव में शीघ्र विद्युतीकरण कार्य को कराये जाने की गुहार लगायी. आयोजित दरबार में आये सभी फरियादियों की फरियाद उपविकास आयुक्त ने एक-एक सुनी व फरियादियों की समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को जांचोपरांत निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में एसडीओ सत्येंद्र कुमार, एलडीएम बीपी गुप्ता, डीसीएलआर राकेश कुमार समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.