हाजीपुर : नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों पर वेतन भुगतान में टालमटोल की नीति अपनाने का आरोप लगाया है.
मोरचे के जिला सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा है कि वरीय पदाधिकारियों के टालमटोल रवैये व अनुचित कार्यशैली के कारण जिले के सभी कोटि के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों का वेतन भुगतान अभी तक नहीं हो सका है. विदित हो कि उन शिक्षकों का वेतन दिसंबर, 2015 से बकाया है. वेतन का भुगतान नहीं होने से उन्हें गंभीर आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.