जहानाबाद, नगर : जिले के किसानों को बैंक से संबंधित जानकारी देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. किसान भवन में आयोजित बैठक में बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा किसानों को बैंक संबंधी जानकारी दी गयी. उन्हें केसीसी के अलावे अन्य तरह के ऋण के संबंध में विस्तार से बताया गया. साथ ही यह जानकारी दी गयी कि बैंक से कैसे ऋण प्राप्त किया जा सकता है.
बैठक में किसानों को बताया गया कि बैंक से लिये गये ऋण का समय से अदा किये जाने से बैंक द्वारा जरूरत के अनुसार ऋण प्रदान किया जाता है. जो किसान समय से ऋण चुकता कर देते हैं उन्हें कभी भी बैंक से ऋण लेने में परेशानी नहीं होती है. बैठक में सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही अन्य बैंकिंग संबंधित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी. वहीं आत्मा द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गयी. बैठक में काफी संख्या में किसान शामिल थे.