।। विकास गुप्ता।।
कोलकाता :अपनी मां व पिता के साथ वोट देने गये भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के साथ तृणमूल समर्थकों ने बूथ के बाहर उनसे धक्का मुक्की व बदसलूकी की. घटना जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र के आर्य कन्या विद्यालय के बाहर शाम चार बजे के करीब की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाबुल सुप्रियो अपनी मां व पिता के साथ वोट देने वहां आये थे.
उन्हें देखने के लिए आसपास के लोग वहां इकट्ठा होने लगे. इसके कारण लोगों की भीड़ बढ़ गयी. इसे देखते ही वहां खड़े तृणमूल समर्थकों ने सांसद को घेर लिया और अपशब्द कहने लगे. पूरी घटना के समय स्थानीय विधायक स्मिता बक्सी भी मौजूद थी. धक्का मुक्की व बदसलूकी करते हुए तृणमूल समर्थक सांसद बाबुल सुप्रियो को वहां से चला जाने को कह रहे थे. पूरी घटना के दौरान कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) राजीव मिश्रा के अलावा केंद्रीय बल के जवान वहां मौजूद थे.
पुलिस की मौजूदगी में बाबुल सुप्रियो के साथ धक्का मुक्की कर वहां से भाग रहे एक तृणमूल समर्थक का कुछ दूर तक पीछा कर सांसद ने खुद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इसके बाद वे परिवार के साथ सकुशल उन्होंने वोट दिया. इस घटना को लेकर तकरीबन एक घंटे तक वहां अशांति का माहौल व्याप्त था. भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि : मै अपनी मां व पिता को लेकर वोट देने आया था. उस समय मै अकेला था.
मेरे साथ कोई भी भाजपा का समर्थक या कार्यकर्ता मौजूद नहीं था. सिर्फ मेरे सुरक्षा के लिए सुरक्षागार्ड मेरे साथ थे. वह सीधे कार से उतर कर बूथ की तरफ जा रहे थे. इसी के बीच अचानक 20 से 25 की संख्या में तृणमूल समर्थकों ने मुझे देखकर इलाके से चले जाने की धमकी दी. मुझे वोट देने में वे बाधक बन रहे थे. इस तरह की घटना से मै काफी स्तब्ध हूं, यह स्थिति काफी दुखद है. वहीं इस मामले में स्थानीय विधायक स्मिता बक्सी का कहना था कि वह आकर अन्य वोटरों से बातें कर वोटरों को दिल्ली की राजनीति बताकर प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, इसके कारण इसका विरोध किया गया था. खबर पाकर आसपास के इलाकों से भारी संख्या में पुलिस बलों ने वहां पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया.