13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : मुर्शिदाबाद में माकपा समर्थक की हत्या

बहरमपुर : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे महत्वपूर्ण चरण में 62 सीटों के लिए मतदान जारी है. कुछ जगहों से हिंसा की खबर आ रही है.मुर्शिदाबाद जिले के जीतपुर गांव मेंक्रूड बम धमाके में एक सीपीएम कार्यकर्ता की मौत हो गई है. बम फेंकने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ता पर लगा है.वहीं, मुर्शिदाबाद के एक […]

बहरमपुर : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे महत्वपूर्ण चरण में 62 सीटों के लिए मतदान जारी है. कुछ जगहों से हिंसा की खबर आ रही है.मुर्शिदाबाद जिले के जीतपुर गांव मेंक्रूड बम धमाके में एक सीपीएम कार्यकर्ता की मौत हो गई है. बम फेंकने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ता पर लगा है.वहीं, मुर्शिदाबाद के एक अन्य बूथ में कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई.

मुर्शिदाबाद जिले में डोमकल विधानसभा क्षेत्र के शिवपाडा इलाके में माकपा के 35 वर्षीय एक समर्थक की आज हत्या कर दी गयी. उसका शव एक मतदान केंद्र के बाहर पडा मिला जहां पर तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. माकपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अनीसुर रहमान ने बताया कि व्यक्ति की पहचान तहीदुर इस्लाम के रुप में की गयी है. उसकी मौत उस समय हुयी जब मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गये.

मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने बताया कि यह हत्या चुनाव से जुडी हुयी नहीं है. सुधाकर ने बताया कि तहीदुर को कहीं और चाकू मारा गया था और उसका शव मतदान केंद्र के नजदीक फेंक दिया गया. माकपा प्रत्याशी ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर मतदान केंद्रों पर अवरोध उत्पन्न करने का भी आरोप लगाया. इसी जिले के हरिहरपाडा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी मीर आलम गिर ने हुसैनपुर में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दो पार्टी समर्थकों की पिटाई करने का आरोप लगाया.

तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन किया है. इस चरण में राज्य के कुल 62 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है जिनमें जिले के 22 विधानसभा सीट भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें