पंचायत चुनाव : पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
Advertisement
बूथों पर पुख्ता होगी सुरक्षा
पंचायत चुनाव : पुलिस प्रशासन ने कसी कमर मतदान से पूर्व बूथों पर किये जायेंगे व्यापक सुरक्षा इंतजाम आईजी ने की जिले में अब तक की गयी पंचायत चुनाव की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर पुलिस की खास नजर, कड़े सुरक्षा इंतजाम के निर्देश कुख्यात अपराधियों, नक्सलियों तथा अराजकतावादी तत्वों की गिरफ्तारी […]
मतदान से पूर्व बूथों पर किये जायेंगे व्यापक सुरक्षा इंतजाम
आईजी ने की जिले में अब तक की गयी पंचायत चुनाव की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर पुलिस की खास नजर, कड़े सुरक्षा इंतजाम के निर्देश
कुख्यात अपराधियों, नक्सलियों तथा अराजकतावादी तत्वों की गिरफ्तारी का आदेश
बांका : पंचायत चुनावों के दौरान जिले में खास कर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बाबत पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही है. आईजी सुशील खोपरे ने बुधवार को यहां जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत चुनावों को लेकर जिले में अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये. बैठक जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई. बैठक में एसपी राजीव रंजन के अलावा एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, पीयूष कांत, एसएसबी तथा सीआरपीएफ के उप समादेष्टा सहित जिले के सभी अंचल आरक्षी निरीक्षकों ने भाग लिया.
आईजी ने इस अवसर पर जिले के पुलिस पदाधिकारियों को नक्सल प्रभावित इलाकों में पंचायत चुनावों को लेकर खास तैयारियों की हिदायत दी. उन्होंने अब तक की गयी तैयारियों की भी समीक्षा की. आईजी ने कहा कि मतदान से पूर्व जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त हो जानी चाहिए. उन्होंने मतदान केंद्रों तथा रूटों का भौतिक सत्यापन कर वहां की जा सकने वाली सुरक्षा तैयारियों की संभावनाओं के रोड मैप तैयार कर लेने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये जायें. सुरक्षा बलों की मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति और उनकी उपस्थिति मतदान से पूर्व हो जानी चाहिए इस बात को जिले के अधिकारी सुनिश्चित करें. पंचायत चुनावों से पहले जिले के कुख्यात अपराधियों, संदिग्ध नक्सलियों तथा अराजकता उत्पन्न करने वाले तत्वों की गिरफ्तारी आदि का भी निर्देश उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिया. जिले के पुलिस अधिकारियों ने भी यहां पंचायत चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों में आड़े आ रही परेशानियों को आईजी के समक्ष रखा. आईजी ने कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. पंचायत चुनाव निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हर संभव संसाधन मुहैया कराये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement