21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या कर शव को फेंका

आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बकौर पंचायत स्थित परसौनी पुनर्वास में पति द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर शव को अन्यत्र फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार की सुबह सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और […]

आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बकौर पंचायत स्थित परसौनी पुनर्वास में पति द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर शव को अन्यत्र फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार की सुबह सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तहकीकात करना शुरू कर दिया है. परिजनों की शिकायत पर थाना में कांड संख्या 220/ 16 दर्ज किया गया है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस को दिये आवेदन में मृतका के परिजनों ने बताया है कि चार वर्ष पूर्व जमजम खातून की शादी गांव के ही मो सदरूल के साथ हुई थी. शारीरिक रूप से विकलांग जमजम को पति अपने साथ नहीं रखना चाहता था. इस वजह से वह अपने मायके में ही रह रही थी. मंगलवार की रात पति के बुलाने पर वह ससुराल गयी थी.
लेकिन बुधवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. परिजनों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि महिला की हत्या कर शव को सहरसा-सुपौल सीमा पर स्थित बराही गांव के पशु चिकित्सालय में फेंक दिया गया. बुधवार की सुबह जब स्थानीय ग्रामीण शौच के लिए उधर गये तो शव को देख कर पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद सदर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वहीं आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें