सहरसा सिटी : जिले के बैंक ऑफ इंडिया डूमरा नवहट्टा शाखा में कैशियर के पद पर पदस्थापित सुपौल जिले के गढ़िया भपटियाही निवासी रौशन कुमार पर उसकी पत्नी साक्षी प्रिया ने मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगा पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. एसपी ने महिला थानाध्यक्ष को आवेदन पर कार्रवाइ का निर्देश दिया. दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि वर्ष 2015 के एक जनवरी को हनुमान मंदिर पटना में हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई. शादी के बाद पति ने मुझे अपने साथ कभी नवहट्टा तो कभी प्रोफेसर कॉलोनी में चंदन कुमार के घर में रखा.
15 अप्रैल को मुझे अकेला छोड़ बिना कुछ कहे मारपीट कर सारा सामान छीन कर चले गये. खोजबीन करने पर पता चला कि वह अपनी दूसरी शादी 27 अप्रैल को कर रहा है. ससुराल गढ़िया जाने पर मेरे पति रौशन कुमार, ससुर रामदेव प्रसाद यादव, सास सरिता देवी ने मिल कर जान मारने की नीयत से रात्रि के दस बजे मुंह में कपड़ा ठूंस मारपीट की. सास हाथ में केरोसिन लेकर दौड़ी और मेरे पति के हाथ में दिया. हल्ला करने पर आसपड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गयी और मेरी जान बच सकी. किसी तरह भाग कर सहरसा स्थित किराये के मकान में चले आये. पीड़िता ने मंगलवार की रात क्षेत्रीय दौरा पर आये सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से भी मिलकर न्याय की गुहार लगायी. सांसद ने महिला थानाध्यक्ष को अविलंब कार्रवाई करने को कहा. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.