पटना : प्रधानमंत्री बन कर नीतीश कुमार क्या देश की जनता को गटर का पानी पिलायेंगे? सीएम से उक्त सवाल बुधवार को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद अरुण कुमार ने किया. वे पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि नीतीश जी को प्रधनमंत्री बनने का सपना जरूर देखना चाहिए, लेकिन इसके लिए कर्म करने की जरूरत है. पीएम बनने से पूर्व नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात का विकास किया था, जबकि नीतीश कुमार ने बिहार का सत्यानाश कर दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के संघमुक्त भारत बनाने में नेतृत्व के प्रश्न पर उनके सहयोगी कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है.