प्रभात खबर आपके द्वार. सांझपुर सांखी गांव में पानी के लिए मोहताज हैं लोग
Advertisement
दो चापानल से बुझाती है 2000 की आबादी प्यास
प्रभात खबर आपके द्वार. सांझपुर सांखी गांव में पानी के लिए मोहताज हैं लोग बसंत राय प्रखंड के सांझपुर साखी पंचायत के सांखी गांव के लोग कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. सड़कें जर्जर है. नाला का निर्माण नहीं हो पाया है. बिजली की दगाबाजी से लोग घरों से बाहर सोने को मजबूर रहते […]
बसंत राय प्रखंड के सांझपुर साखी पंचायत के सांखी गांव के लोग कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. सड़कें जर्जर है. नाला का निर्माण नहीं हो पाया है. बिजली की दगाबाजी से लोग घरों से बाहर सोने को मजबूर रहते हैं. जनप्रतिनिधि भी समस्याओं को जानते हुए भी उदासीन बने हुए हैं.
बसंतराय : अल्पसंख्यक बहुल गांवों की सूरत बदलने का सरकारी दावा बसंतराय प्रखंड के सांझपुर साखी पंचायत के सांखी गांव में फेल नजर आ रहा है. पेयजल की समस्या के अलावा कई बुनियादी समस्याओं की मार ग्रामीण झेल रहे हैं. करीब दो हजार की आबादी में अधिकतर लोग अल्पसंख्यक हैं. गांव के लोगों को ठीक से पीने का पानी के अलावा सड़क, बिजली, नाला जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.
येसमस्याएं प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकजुट होकर ग्रामीणों ने प्रभात टीम से साझा किया. बताया कि वर्षों से अपनी समस्या को लेकर लगातार संघर्ष करनेवाले क्षेत्र के ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं हो पायी है. गांव के ज्यादातर चापानल खराब है. कुल नौ में से सात चापानल खराब है. दो चापानल के सहारे दो हजार की आबादी प्यास बुझाती है. प्रभात खबर इस गांव में केंपेन कर लोगों की समस्या को उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement