अग्निसेवा सप्ताह. यूसिल निदेशक ने कहा
Advertisement
आग छोटी हो या बड़ी न करें नजरअंदाज
अग्निसेवा सप्ताह. यूसिल निदेशक ने कहा समारोह में जवानों ने आग से बचने के कई गुर बतायेे. जादूगोड़ा : आग छोटी हो या बड़ी, इसे नजरअंदाज न करें. आग के प्रति लापरवाही घातक साबित हो सकती है. उक्त बातें यूसिल कंपनी के तकनीकी निदेशक अजय घड़े ने कही. वे यूसिल में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा […]
समारोह में जवानों ने आग से बचने के कई गुर बतायेे.
जादूगोड़ा : आग छोटी हो या बड़ी, इसे नजरअंदाज न करें. आग के प्रति लापरवाही घातक साबित हो सकती है. उक्त बातें यूसिल कंपनी के तकनीकी निदेशक अजय घड़े ने कही. वे यूसिल में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) व यूसिल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय अग्निसेवा सप्ताह समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि घर हो या कंपनी हमें सुरक्षा के दायरे में रहकर के ही काम करनी चाहिए.
खास कर आग को लेकर हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य अधीक्षक मिल रवींद्र कुमार, मुख्य अधीक्षक सिविल महेश्वर तिवारी, सीआइएसएफ के कमांडेंट मुकेश कुमार, सहायक कमांडेंट राहुल वर्मा, विनोद कुमार (सब–इंसपेक्टर), सदाराम यादव (इंसपेक्टर), सीआइएसएफ के (इंसपेक्टर क्राइम) संजीव कुमार (सब–इन्सपेक्टर), विनोद कुमार (इंसपेक्टर), प्रितम सिंह चौहान समेत सीआइएसएफ के जवान उपस्थित थे. समारोह में जवानों ने आग से बचने के कई गुर बताये. इससे पूर्व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement