चाईबासा : संत टेरेसा विद्यालय परिसर में बुधवार को बिशप फेलिक्स टोप्पो ने फादर अल्फ्रेड बर्नार्ड बलमुचु का पुरोहित अभिषेक किया. फादर फेलिक्स टोप्पो ने पुरोहित पद की विशेषता बतायी. उन्होंने कहा कि पुरोहित का अभिषेक लोगों में ईश्वर का ज्ञान व प्रेम बांटने के लिये होता है. पुरोहित का मुख्य कार्य मानव सेवा से ईश्वर की सेवा करना है. एक सुखमय और संतुष्टि का जीवन के लिये जरूरतमंद इंसान की मदद करनी चाहिये.
मौके पर कई कार्यक्रम किये गये. छोटी बच्चियों ने आकर्षक नृत्य किया. मौके पर बिशप के साथ फादर डेविड विन्सेंट, फादर अगस्तीन कुल्लू, फादर बिपिन बारला, फादर सहाय हसन एवं अन्य 40 पुरोहित उपस्थित थे. फादर अल्फ्रेड झींकपानी के गुड़ा ग्राम के रहनेवाले हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई संत जेवियर्स बालक विद्यालय चाईबासा में हुई है. यहां से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा दी. इसके बाद जमशेदपुर के प्रतिज्ञा भवन में रहकर इंटर की पढ़ाई की. भोपाल के कॉलेज ऑफ सोशल साइंस से स्नाताकोत्तर डिग्री हासिल की. मॉर्निंग स्टार सेमिनरी से उन्होंने पुरोहिताई की पढ़ाई खत्म की. अपने जीवन में मानव सेवा को महत्व देने वाले अल्फ्रेड ने समाज के लिये अपना योगदान देने की राह चुनी.