डुमरिया : डुमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को समुदाय आधारित निगरानी कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख बासंती मुर्मू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में हार्ड टू रिच एरिया भीतरआमदा के स्वास्थ्य केंद्र के लखाईडीह, फुलझोरी, सुनूडूर तथा पालशबनी के मढ़ोतलिया गांव में गर्भवती माताओं का सही समय पर टीका करण नहीं होने की बात उठी. कहा गया कि लखाईडीह गांव में वर्ष 2015 के बाद अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का टीका करण नहीं किया गया है.
सुनूडूर गांव के पुद्दु मुर्मू ने कहा कि इस गांव में वर्ष 2015 के जून में टीका करण हुआ था. फिर 11 मार्च 2016 को टीका करण हुआ. यहां वर्ष में एक बार टीका करण किया जाता है. जबकि नियम है कि प्रत्येक तीन माह के अंतराल में टीका करण हो. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीसी मुर्मू ने कहा कि जहां जहां टीका करण नहीं हुआ है, वहां अप्रैल माह के अंत तक टीका करण होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिशु सुरक्षा, टीका करण, मलेरिया,
टीवी, बांध्याकरण, पेयजल, ममता वाहन समेत कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर डीपीसी अर्चना तिग्गा, डॉ श्याम सोरेन, एसटीटी किशोरी मांडी, पंकज माइती, एएनएम सुबोधिनी बेरा, अंचला कुमारी, अनिता विलासी भेंगरा, सहिया मायनो हेंब्रम, पूर्णिमा दुबे, पार्वती गोप, देलहो मुर्मू, बालही मुर्मू, भारती महतो समेत अन्य उपस्थित थे.