आरा : शहर में बुधवार को प्रशासन की सुस्त रवैये के कारण पूरे दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त रही. नतीजा शहर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं रहा, जहां लोगों को जाम की समस्या से देा-चार नहीं होना पडा. जाम के कारण हालात इतने भयावह हो गये थे कि जीरो माइल से बिहारी मिल की दूरी दो किलोमीटर होने के बावजूद लोगों को यहां आने में एक घंटे का समय लग गया. जाम छुडाने के लिए प्रशासन को काफी पसीने बहाने पड़े. फिर भी यातायात सुचारु रूप से नहीं बहाल हो सका. इस दौरान वाहनों को रेंग-रेंग कर चलते देखा गया.
घंटों फंसे रहे वाहन जाम हटाने में प्रशासन के छूटे पसीने
आरा : शहर में बुधवार को प्रशासन की सुस्त रवैये के कारण पूरे दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त रही. नतीजा शहर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं रहा, जहां लोगों को जाम की समस्या से देा-चार नहीं होना पडा. जाम के कारण हालात इतने भयावह हो गये थे कि जीरो माइल से बिहारी मिल की दूरी […]
जाम के कारण कई दूल्हे राजा की घंटों फंसी रहीं गाड़ियां : बुधवार को लगन बेजोड होने के कारण जाम में कई दूल्हे राजाओं की गाडियां फंसी रहीं, जिस किसी को दूर जाना था, तो उनके सामने जल्दी निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडा. वहीं बाराती वाहन में फंसे सैकडों बाराती भी वाहनों में बैठे-बैठे पसीने से तर-बतर हो रहे थे. अनेक लोग कई तरह की बातें कर रहे थे. कोई सांसद, तो कोई विधायक, वहीं कोई प्रशासन को कोस रहा था इस जाम के लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement