जनहित के मुद्दों पर हुई जोरदार बहस
Advertisement
हंगामेदार रही बखरी नगर पंचायत की बैठक
जनहित के मुद्दों पर हुई जोरदार बहस आवास वितरण में हुई अनियमितता को लेकर हुआ हंगामा बिजली की कटौती एवं अनियमित आपूर्त्ति का भी उठा मुद्दा बखरी : बखरी नगर पंचायत की बैठक बुधवार को हंगामेदार रही. जनहित के मुद्दों को लेकर सदस्यों ने जोरदार बहस की. मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई […]
आवास वितरण में हुई अनियमितता को लेकर हुआ हंगामा
बिजली की कटौती एवं अनियमित आपूर्त्ति का भी उठा मुद्दा
बखरी : बखरी नगर पंचायत की बैठक बुधवार को हंगामेदार रही. जनहित के मुद्दों को लेकर सदस्यों ने जोरदार बहस की. मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जहां एक ओर नगर को स्वच्छ, सुंदर, नशा मुक्त व विकसित बनाने का संकल्प दिखा. वहीं उन्हीं के खेमे में कुछ पार्षदों की नाराजगी कुछ और बयां कर रही थी. बैठक में पार्षद अशोक राय, महंत सियाराम दास, शिव सहनी ने आवास वितरण में हुई अनियमितता के मुद्दे पर उठ कर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां उपस्थित पदाधिकारी ने पुलिस बल को बुलाया.
जिस पर पार्षद सिधेश आर्य ने एतराज जताया. इसके बाद मुख्य पार्षद के हस्तक्षेप से पुलिस बाहर गयी. बैठक में बिजली की कटौती एवं अनियमित आपूर्त्ति को लेकर पार्षदों ने जम कर भड़ास निकाली. नगर फीडर अलग करने, अरथिंग की व्यवस्था कर शहर को लो वोल्टेज से मुक्ति दिलाने की मांग की. इस मौके पर एक शिष्टमंडल के तहत विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलने का निर्णय लिया गया.
साथ ही नगर में सीवरेज सिस्टम तथा मल शोधन संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव विभाग को भेजने क निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान,उप मुख्य पार्षद दिनेश पाठक, शायरा खातुन, अनारसी देवी, सरिता साह, उमेश रजक, माधुरी सिंह, परवीन कुमार, मो माशुक समेत अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement