16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल के आतंक से मिलेगी मुक्ति, NHAI ने देश भर में ई- टोल प्रणाली शुरू की

नयी दिल्ली: टोल नाकों पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआई) ने देश भर में राजमार्गों पर स्थित 250 टोल नाकों पर नकदीरहित प्रणाली फास्टैग शुरू की है.इस प्रणाली फास्टैग से टोल नाकों पर वाहनों की लगभग बिना रुके आवाजाही की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही यह […]

नयी दिल्ली: टोल नाकों पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआई) ने देश भर में राजमार्गों पर स्थित 250 टोल नाकों पर नकदीरहित प्रणाली फास्टैग शुरू की है.इस प्रणाली फास्टैग से टोल नाकों पर वाहनों की लगभग बिना रुके आवाजाही की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही यह टोल शुल्क के नकदीरहित भुगतान की सुविधा भी देती है.

प्राधिकार ने आज कहा,‘ देश भर में 275 से अधिक टोल नाकों पर फास्टैग परिचालन में है. ‘ फास्टैग के तहत 200 रपये का एकमुश्त शुल्क देना होता है और इसकी रसीद वाहन के शीशे पर चिपका दी जाती है. इसमें आरएफआईडी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है और इससे सम्बद्ध प्रीपेड खातों से टोल का भुगतान सीधे ही काट लिया जाता है. इसके साथ ही फास्टैग :स्टीकर: वाले वाहनों को विशेष लेन की सुविधा दी जाएगी ताकि उन्हें रकना नहीं पडे.
एनएचएआई ने कहा है- फास्टैग 25 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर चुनींदा टोल नाकों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ये कुछ बैंक शाखाओं से भी खरीदे जा सकेंगे. इससे जुडे खाते में 100 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की रिचार्ज राशि रखी जा सकेगी. उपयोक्ताओं को टोल लेनदेन की जानकारी एसएमएस से मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें