गड़खा (सारण): बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में अपराधी धर्मेंद्र राय के घर पर बाइक सवार दो अपराधियों ने बुधवार की दोपहर अंधाधुंध फायरिंग कर उसके पिता, मां तथा बहन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना से आक्रोशित मीनापुर के ग्रामीणों ने गड़खा-चिरांद पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी, गड़खा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो तथा अन्य पदाधिकारी पहुंचे और जाम को हटाया़
बाइक पर सवार दो अपराधी ने दियावारदात को अंजाम
थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी धर्मेंद्र के घर पर पहुंचे और सीधे अंदर प्रवेश कर गये. धर्मेंद्र को खोजने लगे तथा उसके पिता एवं मां से पूछे कि धर्मेंद्र कहा है? जब उसके घर पर नहीं होने की बात परिजनों ने कही, तो उन्हें अपराधी घर से बाहर लेकर आये और गोली मार कर धर्मेंद्र के पिता रामनाथ राय, मां फुलपति देवी को घायल कर दिया. इसी बीच धर्मेंद्र की बहन रूपा ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी डोरीगंज की तरफ भाग खड़े हुए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसी आशंका है कि धर्मेंद्र के परिजनों पर बदले की भावना से अपराधियों ने हमला किया है.
छपरा बम ब्लास्ट से घटना का कनेक्शन
सोमवार को छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में हुए बम ब्लास्ट की घटना से इसको जोड़ कर देखा जा रहा है. हमलावरों में अरुण साह गिरोह के होने की आशंका है. डेढ़ वर्ष पहले भी धर्मेंद्र के घर पर अपराधी अरुण साह ने हमला किया था, जिसमें उसमें धर्मेंद्र के छोटे भाई उपेंद्र की मौत हो गयी थी और उसके पिता रामनाथ राय घायल हो गये थे. धर्मेंद्र भी अरुण साह गिरोह से जुड़ा था और करीब डेढ़-दो वर्ष पहले विवाद के कारण दोनों अलग हो गये, तभी से अदावत चली आ रही है. सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान अरुण साह को बम विस्फोट से उड़ाने के लिए धर्मेंद्र ही खुशबू कुमारी को लेकर गया था. लेकिन, बम बलास्ट होने से खुशबू जख्मी हो गयी थी़
रामनाथ की हालत गंभीर, पीएमसीएच में इलाज जारी
छपरा में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. जानकारी के अनुसार रामनाथ राय (55) को पांच गोली लगी है. इसमें दो गोली छाती, दो जांघ और एक पीठ में लगी है. इसके अलावा फुलंती देवी (70) को छाती से होते हुए एक गोली निकल गयी है. वहीं रूपा कुमारी (16) के दाहिने पैर में एक गोली लगी हुई है. पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती कर तीनों मरीजों का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक रामनाथ की हालत गंभीर बनी हुई है.
कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तेज हुई कवायद
छपरा (कोर्ट). दो दिन पूर्व कोर्ट परिसर में एक युवती के द्वारा किये गये बम विस्फोट के उपरांत कोर्ट पुरा मुस्तैद दिखा. एक तरफ जहां न्याय प्रशासन और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तो वहीं पुलिस के कनीय अधिकारी कोर्ट परिसर में आने वाले की सघन जांच में जुटे थे. मंगलवार को वरीय अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में बुधवार को दक्षिणी पूर्वी गेट जो हमेशा बंद रहता था को वाहनों के लिए खोल दिया गया, जिससे सभी वाहन कोर्ट में प्रवेश कर रहे थे.