ह्यूस्टन : विश्व की सबसे बडी माइक्रोप्रोसेसर निर्माता अपने प्रतिष्ठान के पुनर्गठन की प्रक्रिया में विश्व भर में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी ताकि कंपनी की पर्सनल कंप्यूटर बाजार पर निर्भरता कम की जा सके. इस क्षेत्र में वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ी है.
इंटेल में पिछले साल के अंत तक करीब 1,07,300 कर्मचारी हैं. पुनर्गठन के जरिए 2017 के मध्य तक इंटेल करीब 11 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाएगी. इंटेल ने कहा कि इस छंटनी के शिकार होने वाले ज्यादातर कर्मचारियों को अगले 60 दिन में सूचना दे दी जायेगी.
इंटेल ने बरसों पहले पर्सनल कंप्यूटर कारोबार की स्थिरता पर बडा दांव लगाया था और इसके माइक्रोप्रोसेसर का पर्सनल कंप्यूटर उद्योग पर दबदबा रहा है.कंपनी हालांकि, मोबाइल उपकरणों में इस सफलता को दोहराने में नाकाम रही है जिसने अब पारंपरिक डेस्कटाप और लैपटाप की जगह ले ली है.
इंटेल का 60 प्रतिशत कारोबार और मुनाफा उसके माइक्रोप्रोसेसर और चिप व्यवसाय से आता है. इस लिहाज से पर्सनल कंप्यूटर कारोबार में कोई भी बदलाव आने से इंटेल के मूल कारोबार पर बडा असर पडेगा. कंपनी ने कहा है कि उसे रोजगार में कटौती से जुडे खर्च में इस साल 75 करोड डालर और अगले साल के मध्य तक 1.4 अरब डालर की बचत होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.