करीब 16 साल से केबुल कंपनी (इंकैब इंडस्ट्रीज) बंद है. उसे चालू कराने के लिए केबुल वर्कर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने आंदोलन का निर्णय लिया है.
केबुल कंपनी के मामले पर दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई हो चुकी है. उच्च न्यायालय ने टाटा स्टील के पक्ष में फैसला दिया है. दोबारा केबुल कंपनी के मामले में बायफर में सुनवाई होनी है. केबुल कंपनी अप्रैल 2000 से बंद है. कंपनी खुले, ऐसा मजदूर चाहते हैं, लेकिन बायफर का संचालन नहीं होने से मामला लटका हुआ है.