अमरीकी मीडिया के अनुमान के मुताबिक़ न्यूयॉर्क में हुए प्राइमरी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने जीत दर्ज की है.
हालांकि वोटों की गिनती जारी है और आख़िरी नतीज़े आने अभी बाकी हैं.
एक्जिट पोल के मुताबिक़ ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज और जॉन काशिच से काफी आगे चल रहे हैं.
वहीं डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और उनके नज़दीकी प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स के बीच कांटे की टक्कर है.
मंगलवार को न्यूयॉर्क में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकंस ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने-अपने उम्मीदवार चुनने के लिए मतदान किया था.
माना जा रहा है कि इस जीत के बाद ट्रंप और क्लिंटन की उम्मीदवारी हासिल करने की दावेदारी और मज़बूत हो जाएगी.
अमरीकी चुनाव में बरसों बाद किसी प्राइमरी मुक़ाबले में ऐसी टक्कर देखने को मिल रही है. इस चुनाव को ‘न्यूयॉर्क की जंग’ कहा जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विट र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)