Advertisement
ट्रक व ऑटो में हुई टक्कर ऑटोचालक की गयी जान
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के खगौल ओवर ब्रिज पर खड़े लोहे के चादर लदे ट्रक में पीछे से ऑटो ने धक्का मारा दिया़ ऑटो में सुधा डेयरी का दूध लदा था. हादसे में ऑटोचालक बैजनाथ चौधरी (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उसका साढ़ू मंजय चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ […]
दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के खगौल ओवर ब्रिज पर खड़े लोहे के चादर लदे ट्रक में पीछे से ऑटो ने धक्का मारा दिया़ ऑटो में सुधा डेयरी का दूध लदा था. हादसे में ऑटोचालक बैजनाथ चौधरी (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उसका साढ़ू मंजय चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जख्मी मंजय को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
पुलिस ने शव का अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जख्मी मंजय के बयान पर ट्रकचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस ने ट्रक व ऑटो को जब्त कर लिया है़
जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ थाने के बाल्मी निवासी बैजनाथ व उसके साढ़ू मंजय सुधा डेयरी फुलवारीशरीफ में काम करते थे. मंगलवार को सुबह सुधा डेयरी से ऑटो पर दूध व अन्य सामान बेली रोड व रूपसपुर में सुधा के बूथों पर देकर खगौल जा रहे थे.
इसी दौरान रूपसपुर ओवर ब्रिज पर ट्रक में पीछे से ऑटो ने धक्का मार दिया़ इससे चालक बैजनाथ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और मंजय जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी मीना देवी और बेटियों पर मानो पहाड़ टूट पड़ा. बैजनाथ अपने पूरे परिवार के साथ अरवल में अपने फुफेरे साले की शादी समारोह में सोमवार को शामिल होकर आया था. मृतक अरवल के करपी थाने के बालागढ़ का मूल निवासी था.थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ट्रक व ऑटो जब्त कर लिया गया है़ जख्मी मंजय के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement