नौतन/ जगदीशपुर : हरिहरनाथ से मुक्तिनाथ सांस्कृतिक यात्रा रथ मंगलवार को जगदीशपुर कचहरी में पहुंचा. यात्रा में शामिल साधु संतों का भव्य स्वागत नौतन विधायक नारायण प्रसाद और भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने फूल-माला पहना कर किया . धर्मजागरण समन्वयक विभाग द्वारा 17 से 24 अप्रैल तक जिले हर गांव-गांव में रथ भ्रमण करेगी. रथ यात्रा का स्वागत बाद कचहरी भवन में मुखिया नथू चौधरी का अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्र प्रमुख सूबेदार ने कहा कि भारतीय संस्कृति की आत्मा धर्म और इससे साक्षात्कार का माध्यम तीर्थ है. इसलिए हमारे ऋषि-मुनियों ने धर्मिक सांस्कृतिक एकांत भाव के निर्माण, राष्ट्रीय अखंडता के लिए आवश्यकता मूल तत्व एवं राष्ट्र धर्म एवं संस्कृति को एक सूत्र में बांधने की जरूरत है. गोष्ठी को मिथलेश कुमार सिंह, हरेश सिंह, शैलेश कुमार, गुजेश्वर साह आदि संबोधित किया.