आरा : समाजसेविका स्वर्गीय मोनाको देवी की नौवीं पुण्यतिथि आरटीएम पब्लिक स्कूल में मनायी गयी. इस मौके पर स्कूल का स्थापना दिवस भी मनाया गया. समारोह का उद्घाटन जैन कॉलेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो बलिराज ठाकुर ने दीप
प्रज्जवलित कर किया. अपने संबोधन में प्रो ठाकुर ने भारतीय संस्कृति, सहिष्णुता और भारतीय नारी विषय पर बोलते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में सहिष्णुता इसकी विशेष पहचान है. आज सिद्धांतों में सहिष्णुता की बात करते हैं, लेकिन इसके विपरीत हम चाहते हैं कि हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही सभी लोग सोचें. विविधता वाले देश में सहिष्णुता जरूरी है.
सांस्कृतिक तत्वों की रक्षा में भारतीय नारियों का विशेष योगदान है. भारतीय नारी अधिक सहिष्णु है. अतिथियों का स्वागत शशिकांत तिवारी, अध्यक्षता प्रो राजेंद्र पांडेय, प्रो महेंद्र राय एवं मुक्तेश्वर उपाध्याय तथा धन्यवाद ज्ञापन गणेश तिवारी ने किया.
वहीं डॉ शशि कुमार सिंह ने समाज में बढती असहिणुता पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमें नारियों की पूजा करनी चाहिए. चतुरानन ओझा ने कहा कि हमारा देश महान है और इसकी संस्कृति भी महान है. इस अवसर पर मुरली मनोहर तिवारी, सुनील राय, नारायण राय, भुवनेश्वर ठाकुर, यज्ञनारायण तिवारी, अजय सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, गुडु पांडेय आदि थे. कार्यक्रम में गायक भानू एवं तबला वादक बीरेंद्र पाठक एवं अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.