Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
शाहना के भाई ने डैम ओपी में की है शिकायत चंदवारा : डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत मो अफजल की 19 वर्षीय पत्नी शाहना परवीन की मौत हो गयी. इस संबंध में उसके भाई महबूब अंसारी (पिता मंजूर आलम) ने डैम ओपी में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि उसकी बहन की शादी दो […]
शाहना के भाई ने डैम ओपी में की है शिकायत
चंदवारा : डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत मो अफजल की 19 वर्षीय पत्नी शाहना परवीन की मौत हो गयी. इस संबंध में उसके भाई महबूब अंसारी (पिता मंजूर आलम) ने डैम ओपी में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि उसकी बहन की शादी दो अप्रैल 2015 को मो अफजल के साथ हुई थी.
शादी के बाद से उसके ससुरालवाले लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मंगलवार को दस बजे उन्हें सूचना दी गयी कि बहन की तबीयत खराब है. पिपराडीह पहुंचने पर पाया कि उसकी बहन मृत पड़ी है. इस संबंध में महबूब ने शाहना की सास रजिया खातून सहित ससुर मो तसवर, भाभी अफसाना खातून व पति अफजल को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाहना के पति अफजल को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement