25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग भयभीत : नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर

खैरा : बीते सोमवार की रात्रि नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के कुरबाटांड़ के कई स्थानों पर पोस्टर चिपका कर पुन: अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. नक्सलियों ने उक्त गांव में रहे ग्रामीण बैंक शाखा के भवन पर भी कई पोस्टर चिपकाये हैं. पोस्टर चिपकाये जाने से बैंक कर्मियों सहित ग्रामीण भी भय के साये में […]

खैरा : बीते सोमवार की रात्रि नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के कुरबाटांड़ के कई स्थानों पर पोस्टर चिपका कर पुन: अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. नक्सलियों ने उक्त गांव में रहे ग्रामीण बैंक शाखा के भवन पर भी कई पोस्टर चिपकाये हैं. पोस्टर चिपकाये जाने से बैंक कर्मियों सहित ग्रामीण भी भय के साये में हैं. निवेदक माओवादी द्वारा चिपकाये गये पोस्टर में लिखा गया है कि अमर शहीद चिराग दा के हत्यारे जमुई एसपी जयंतकांत,

एएसपी डीएन पांडेय, एसएसबी कमांडेंट एमएस यादव को पकड़ कर जन अदालत में मौत की सजा दें. अमर शहीद कामरेड चिराग दा का राजनीतिक बदला लेने को लेकर क्रांतिकारी जन कमेटी आरसीपी का निर्माण करें. इसके अलावे अमर शहीद चिराग दा का राजनीतिक बदला लेने हेतु इलाके से पुलिस कैंप को उखाड़ फेंके लिखा था. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह उक्त स्थल पर पहुंच कर थानाध्यक्ष केपी सिंह व गरही सीआरपीएफ ने मौके पर पहुुंच कर पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया.

बताते चलें कि नक्सलियों ने पांच अप्रैल को भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय वोझायत व मध्य विद्यालय रजौन में भी पोस्टर चिपका कर चिराग दा का बदला व एसपी को जन अदालत में सजा देने की बात कही थी. लगातार पोस्टर चिपकाये जाने से लोगों में दहशत व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें