22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी चिट फंड कंपनी लाखों रुपये लेकर फरार, मामला दर्ज

निवेशकों ने की सरकार से पैसा वापस दिलाने की मांग लखीसराय : जिले में पूर्व में कार्यरत नन बैंकिग चिट फंड कंपनी वैभव परिवार इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा लखीसराय में कारोबार प्रारंभ कर स्थानीय निवेशकों से करोड़ों रुपये लेकर बगैर भुगतान किये भाग गया. इसको लेकर निवेशकों के द्वारा लखीसराय थाना में कांड संख्या […]

निवेशकों ने की सरकार से पैसा वापस दिलाने की मांग

लखीसराय : जिले में पूर्व में कार्यरत नन बैंकिग चिट फंड कंपनी वैभव परिवार इंडिया प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा लखीसराय में कारोबार प्रारंभ कर स्थानीय निवेशकों से करोड़ों रुपये लेकर बगैर भुगतान किये भाग गया. इसको लेकर निवेशकों के द्वारा लखीसराय थाना में कांड संख्या 114/16 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
इसमें निवेशक भास्कर प्रसाद सहित सैकड़ों निवेशकों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित राज्यस्तर व प्रमंडल स्तर के सभी वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर रकम लौटाने की मांग की. दिये आवेदन में कहा कि कंपनी के द्वारा स्थानीय संतर मोहल्ला के निवासी ज्ञान स्वरूप के द्वारा स्थापित किया गया. निवेशकों का विश्वास हासिल करने के लिये सात डिसमील जमीन पर 18 कमरा, छह रसोई घर, छह बाथरूम व सात शौचालय वाला तीन मंजिला मकान मुहैया कराया व 91 लाख रुपया लेकर कंपनी को भगा दिया गया. इसको लेकर निवेशकों ने रकम भुगतान के लिये ज्ञान स्वरूप व कंपनी से संबंधित लोगों को दिनांक 19 मार्च 2015 व 11 मई 2015 को लीगल नोटिस भेजा.
लेकिन निवेशकोें को ना तो रुपया लौटा गया ना ही कंपनी के द्वारा कोई जबाब दिया गया. कंपनी के द्वारा निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के कारण कई परिवारों के घर में बेटी की शादी रूक गयी है. दिये आवेदन में कहा गया है कि स्थानीय संत्तर मुहल्ला निवासी ज्ञान स्वरूप की बहन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हैं जिसके प्रभाव में स्थानीय प्रशासन कंपनी से संबंधित केश संख्या 534/14 दिनांक 13 / 09/ 14 को रफा दफा कर चुका है व ज्ञान स्वरूप के अपराधिक मुकदमें को दिवानी मुकदमों में तब्दील कर दिया गया है. उन्होंने ने आवेदन में सभी कागजातों का सुगमतापूर्वक अवलोकन कर कंपनी से राशि दिलाये जाने की मांग की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें आवेदन दिये जाने की जानकारी नहीं है. मामले की जानकारी लेकर पारदर्शी तरीके से जांच कार्य कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें