आरोप . बेलारी पंचायत के वार्ड छह कुसहा के जनवितरण प्रणाली का मामला
कुमारखंड के बेलारी पंचायत के वार्ड छह कुसहा के जनवितरण प्रणाली दुकानदार लालेश्वर पासवान की दुकान को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने जांच कर सील किया. छापेमारी के दौरान डीलर घर से गायब था व गोदाम में ताला लगा हुआ था.
कुमारखंड : प्रखंड क्षेत्र के बेलारी पंचायत के वार्ड छह कुसहा के जनवितरण प्रणाली दुकानदार लालेश्वर पासवान की दुकान को प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने जांच कर सील किया.
इस बाबत प्रभारी एमओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुसहा के जविप्र के डीलर सोमवार को मुरलीगंज से खाद्यान्न का उठाव कर उसे बेच दिया है. जिसके बाद वे मंगलवार सुबह साढे आठ बजे बेलारी पुलिस के साथ उक्त डीलर के यहां छापामारी की. छापेमारी के दौरान डीलर घर से गायब था व गोदाम में ताला लगा हुआ था. परिजनों ने पूछने पर बताया कि वे कुमारखंड गये हुये हैं.
वहीं डीलर से संपर्क करना चाहा तो काफी देर बाद संपर्क होने पर उसने थोड़ी देर बाद आने की बात कही गयी. काफी देर इंतजार के बाद भी डीलर नहीं आने के उपरांत बंद गोदाम को दीवार के एक छेद से झांक कर देख गया तो उसमें खाद्यान्न नहीं था. इसकी सूचना मोबाइल से एसडीओ मधेपुरा को दी. एसडीओ के निर्देशानुसार ग्रामीण, पैक्स अध्यक्ष देवनंदन यादव एवं पुलिस बल के समक्ष गोदाम को सील किया.
वहीं एमओ ने तत्काल ही मुरलीगंज एजीएम कामेश्वर यादव से फोन पर उक्त डीलर द्वारा खाद्यान्न के उठाव की जानकारी सहित गाड़ी का नंबर, लोकेशन, चालक का नाम आदि की जानकारी मांगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को करीब तीन बजे ही कुसहा के जविप्र के विक्रेता ने खाद्यान्न का उठाव किया था. साथ ही अन्य जानकारी ऑफिस पहुंचने पर देने की बात कही. जो करीब चार घंटे से उपर बीतने को है अब तक नहीं दी गयी है. प्रभारी एमओ ने बताया कि दुकान को सील करने की जानकारी सहित जांच रिपोर्ट डीएसओ व एसडीओ को भेजी जा रही है.