19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज

खुशखबरी : वीणा रोड में रेलवे के पश्चिमी हिस्से में चिह्नित की गयी जमीन भूमि की उपलब्धता के लिए विभाग ने जारी किये निर्देश बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव अनिल कुमार ने इस बाबत जिला पदाधिकारी से पत्र जारी कर विकसित बिहार के लिए मुख्यमंत्री के सात निश्चयों की चर्चा की है़ […]

खुशखबरी : वीणा रोड में रेलवे के पश्चिमी हिस्से में चिह्नित की गयी जमीन

भूमि की उपलब्धता के लिए विभाग ने जारी किये निर्देश

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव अनिल कुमार ने इस बाबत जिला पदाधिकारी से पत्र जारी कर विकसित बिहार के लिए मुख्यमंत्री के सात निश्चयों की चर्चा की है़ इस क्रम में उप सचिव ने बताया है कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा नर्सिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान व जीएनएम स्कूल की स्थापना की जायेगी़ उप सचिव ने इन संस्थानों के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है़ बताया गया है कि जीएनएम स्कूल के लिये एक एकड़, एएनएम स्कूल के लिये 0.75 एकड़ व पारा मेडिकल संस्थान के लिए 0.75 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी़

इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए दस एकड़ जमीन की गयी है चिह्नित

राज्य सरकार के सात निश्चयों के आलोक में जिला मुख्यालय स्थित वीणा रोड में शीघ्र ही इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जायेगी़ इसके लिए प्रशासनिक पहल प्रारंभ कर दी गयी है़ जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने वीणा रोड में रेलवे लाइन से पश्चिम व सड़क के दक्षिण भाग में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 10 एकड़ भूमि चिह्नित की है़ इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गयी है़

प्राप्त निर्देश के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी़ जिलाधिकारी ने बताया कि उसी स्थान पर सड़क के उत्तरी हिस्से में श्रम मंत्रालय द्वारा बनाये जाने वाले कौशल विकास केंद्र भवन के लिए भी जमीन का चयन किया गया है़ उन्होंने बताया कि चयनित भूमि पर कौशल विकास केंद्र का भवन एवं पंजीयन केंद्र का निर्माण कराया जायेगा़ इसके लिए विभागीय पहल प्रारंभ कर दी गयी है़ गौरतलब है कि इससे पूर्व जिले के करजाईन बाजार में सरकार ने पोलिटेक्निक का निर्माण कराया है़ उम्मीद है कि शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जायेगा तथा नये सत्र की पढ़ाई यहां प्रारंभ की जायेगी़. इससे लोगों में हर्ष है़

जिले के छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. ले में इंजीनियरिंग कॉलेज की जल्द ही स्थापना की जायेगी़ इसके साथ ही एएनएम व जीएनएम कॉलेज भी खुलेंगे.
सुपौल : कोशी का यह पिछड़ा इलाका शीघ्र ही शिक्षा व विकास के अन्य कई क्षेत्रों में नया मुकाम हासिल करने के लिए तत्पर है़ सरकार द्वारा की गयी घोषणा के मुताबिक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज की जल्द ही स्थापना की जायेगी़ इसके साथ ही एएनएम व जीएनएम कॉलेज भी खोले जायेंगे. इसके अलावा जिला मुख्यालय में श्रम मंत्रालय द्वारा कौशल विकास केंद्र की भी स्थापना की जायेगी. वहीं जिले में पारा मेडिकल कॉलेज खोलने की भी सरकार की योजना है़
छात्र-छात्रओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए जाना पड़ता है बाहर
गौरतलब है कि कोशी कछार पर बसा सुपौल जिला शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा है़ उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान व व्यवसायिक शिक्षण केंद्र जिले में मौजूद नहीं रहने के कारण स्थानीय छात्र-छात्रओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए महानगरों व अन्य शहरों का सहारा लेना पड़ता है़
गरीब वर्ग के लोगों के पहुंच से यह बाहर रहने के कारण इस वर्ग के प्रतिभावान छात्र चाह कर भी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. सरकार की इस योजना से ऐसे गरीब व पिछड़े वर्ग के छात्रों में उम्मीद की एक नयी किरण जगी है़ इसके साथ ही उच्च व तकनीकी शिक्षा का मार्ग भी प्रशस्त होता दिख रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें