11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर क्रिकेट, अंदर धड़ल्ले से चोरी

बागबेड़ा. लगातार हो रही चोरियों का खुलासा, चार नाबालिग हुए गिरफ्तार पुलिस के अनुसार गिरोह के कुछ चोर बंद घर के सामने क्रिकेट खेल कर निगरानी करते थे, जबकि अन्य पीछे की दीवार फांद कर चाेरी की घटना को अंजाम देते थे. जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पिछले ढेड़ माह से हो रही चोरियों […]

बागबेड़ा. लगातार हो रही चोरियों का खुलासा, चार नाबालिग हुए गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार गिरोह के कुछ चोर बंद घर के सामने क्रिकेट खेल कर निगरानी करते थे, जबकि अन्य पीछे की दीवार फांद कर चाेरी की घटना को अंजाम देते थे.
जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पिछले ढेड़ माह से हो रही चोरियों का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. मामले में चार नाबालिगों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी के रुपये, जेवरात व अन्य सामान भी बरामद किये गये है. चोरी में मिली रकम को सभी बच्चे गिरोह के सरगना के पास जमा करते थे. सरगना ने जमा रकम को अपने दो साथियों के साथ मिलकर आइपीएल सट्टेबाजी में लगाया. पुलिस सरगना और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
सभी चोर व सट्टेबाजी में रुपये लगाने वाले बागबेड़ा कॉलोनी के निवासी है. पकड़े गये नाबालिग के पास से नकद 11 हजार रुपये, स्व राम सकल प्रसाद के घर से चोरी गया निकॉन कैमरा समेत सोने की चेन चार पीस, चांदी का पायल एक जोड़ा, मोबाइल फोन चार पीस तथा आधार कार्ड आदि बरामद किया है. गिरफ्तार दो नाबालिग पुलिस ने रिमांड होम तथा कृष्ण कुमार यादव और सन्नी जायसवाल को जेल भेज दिया है. यह खुलासा सिटी एसपी चंदन झा ने सोमवार को अपने कार्यालय में किया. इस मौके पर डीएसपी बीएन सिंह, जुगसलाई थानेदार लक्ष्मण प्रसाद, बागबेड़ा थानेदार जितेंद्र ठाकुर, सुंदरनगर थानेदार दिलीप यादव समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.
बागबेड़ा में चोरी की घटनाओं के बारे में पुलिस को मुख्य सुराग तकनीकी सेल से मिला. पुलिस चोरी के मोबाइल फोन के आइइएमआइ नंबर की जांच कर रही थी. पता चला है कि उस नंबर के फोन को बागबेड़ा रोड नंबर तीन की एक युवती द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में उक्त युवती ने बताया कि मोबाइल फोन उसके दोस्त ने दिया था. पुलिस ने युवती द्वारा बताये गये दोस्त को पकड़ा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.
ताला बंद घरों को बनाते थे निशाना
सिटी एसपी ने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी में जिस घर में ताला बंद रहता था. उस घर के सामने गिरोह के सदस्य क्रिकेट खेलना शुरू करते थे और गतिविधियों पर नजर रखते थे. वहीं अन्य साथी घर के पीछे से दीवार फांदकर अंदर चोरी करते थे. इसके बाद बच्चे शाम में चोरी की रकम सरगना तक पहुंचा देते थे. सरगना बच्चों को डीबी चौक पर चाउमीन, दोसा व अन्य नाश्ता कराता था.
थाना घेराव में भी शामिल था नाबालिग
डीएसपी बीएन सिंह ने बताया कि बागबेड़ा में बढ़ी चोरी की घटना को लेकर लोगों ने थाना का घेराव किया था. जिसमें गिरफ्तार एक नाबालिग भी शामिल था. जो उस समय पुलिस विरोधी नारेबाजी कर रहा था. इसी नाबालिग के पास से पुलिस ने स्व राम सकल प्रसाद के घर से चोरी इंटेक कंपनी मोबाइल फोन बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें