12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसर गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत देखें

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य योजनाअों की समीक्षा की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. उस दौरान उन्होंने अफसरों को कई निर्देश दिये. रांची :मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिया है कि वे सप्ताह में दो दिन […]

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य योजनाअों की समीक्षा की
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. उस दौरान उन्होंने अफसरों को कई निर्देश दिये.
रांची :मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिया है कि वे सप्ताह में दो दिन क्षेत्रों का भ्रमण करें. वहां जाकर स्वास्थ्य सेवाअों की जमीनी हकीकत पता करें. इसकेलिए सहिया, एएनएम व ग्रामीणों से भी बात करें. स्थिति से अवगत होने के बाद इसके सुधार की दिशा में कार्रवाई करें.
मुख्य सचिव ने एड्स मिशन के तहत चल रही योजनाअों के बेहतर क्रियान्वयन का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर लोग अपनी आजीविका या अन्य कारणों से जा तो रहे हैं, पर वहां से जानलेवा बीमारियों से ग्रसित होकर लौट रहे हैं. ऐसे में इस परियोजना के माध्यम से रोगियों की पहचान करायें. मुख्य सचिव ने इसमें एनजीअो की भी मदद लेने को कहा.
श्रीमती वर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में आधारभूत संरचनाअों के विकास के लिए उपलब्ध 550 करोड़ रुपये का सदुपयोग करें. स्वास्थ्य विभाग के अफसर भवन विभाग के साथ बैठक करके फैसला लें. मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की भी समीक्षा की. इस क्रम में यूनिवर्स हेल्थ कवरेज योजना के लिए प्रस्ताव तैयार करके मंत्रिपरिषद में भेजने को कहा है. वहीं मेडिकेटेड मच्छरदानी की खरीद की प्रक्रिया हर हाल में जून तक पूरा करने को कहा है. वहीं आदिम जनजाति क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाअों को और बेहतर करने का निर्देश दिया.
मुख्य सचिव ने कहा कि हर क्षेत्र में सहियाअों की जवाबदेही बढ़ायी जाये. ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलायें.वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वासथ्य केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने व निविदा निष्पादन के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति करने को कहा. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व अन्य अफसर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें