12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार समय से पहले स्कूलों में हो सकती है गरमी की छुट्टी

पटना : आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को भीषण गरमी से बचाव के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है. जिलों को जारी निर्देश में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा है कि अप्रैल से जून तक भीषण गरमी पड़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग […]

पटना : आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को भीषण गरमी से बचाव के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है. जिलों को जारी निर्देश में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा है कि अप्रैल से जून तक भीषण गरमी पड़ सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के हवाले से उन्होंने कहा है कि आम लोगों को इससे बचाव के लिए कारगर उपाय की आवश्यकता है. उन्होंने कहा है कि जहां पानी का इंतजाम नहीं है. वहां पीएचइडी द्वारा चापाकल का इंतजाम किया जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्रो में ओआरएस रखने और पेयजल के इंतजाम का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि लू से बचाने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाया जाये. समय से पहले स्कूलों में गरमी की छुट्टी देने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा है कि अस्पतलों में लू से बचाव के भी इंतजाम किये जायें.बिजली के लूज तारों को ठीक करने और अगलगी की घटना को रोकने के लिए विशेष इंतजाम का भी उन्होंने निर्देश दिया है.
आंधी-तूफान का खतरा टला
राज्य में तेज आंधी और तूफान का खतरा टल गया है. रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने आपदा प्रबंधन विभाग को राज्य के 24 जिलों में 70 किलोमीटर की गति से तेज आंधी और हल्की बारिश होने की सूचना दी थी. मौसम विज्ञान केंद्र की सूचना पर आपदा प्रबंधन विभाग से सभी 24 जिलों समेत राज्य के सभी जिलों में हाइ अलर्ट जारी किया था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को एलर्ट कर दिया गया था.
आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी विपिन कुमार राय ने बताया कि सोमवार को दो बजे दिन तक तेज आंधी की खतरा बताया गया था जो टल गया है. इसकी पुष्टि मौसम विज्ञान विभाग ने भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें