20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज और काला धन बड़े शत्रु

भ्रष्टाचार और काले धन पर अन्ना आंदोलन के बाद हुए चुनाव में किसी की सत्ता गयी, तो किसी ​को सत्ता मिली और एक नयी पार्टी का भी जन्म हुआ. आज भी भ्रष्टाचार, काला धन और बैंकों ​के बड़े कर्ज का मुद्दा ​वैसे ही ​खड़ा है, जो देश की प्रगति में ​बाधक है. काले धन पर […]

भ्रष्टाचार और काले धन पर अन्ना आंदोलन के बाद हुए चुनाव में किसी की सत्ता गयी, तो किसी ​को सत्ता मिली और एक नयी पार्टी का भी जन्म हुआ. आज भी भ्रष्टाचार, काला धन और बैंकों ​के बड़े कर्ज का मुद्दा ​वैसे ही ​खड़ा है, जो देश की प्रगति में ​बाधक है.
काले धन पर अब फिर कुछ नये नामों की बड़ी सूची पनामा की फर्म ने उजागर की है, जिसमें दुनिया की बड़ी हस्तियों के साथ करीब 500 भारतीय ​हैं. बैंकों ​के मोटे कर्ज बड़े ​लोग ही हजम कर चुके हैं. वहीं, छोटे कर्ज लेनेवाले गरीब किसानों और मजदूरों ​को सताया जाता है. तेजी से हो रहे निजीकरण, केंद्रीकरण, अनियंत्रित जनसंख्या ​​व जनविरोधी नीति ​से नेता, नौकरशाह व ठेकेदार का गंठजोड़ देश को निचोड़​ रहा है. सरकार को सुधार हेतु कड़ाई से ​सही नीति अपनाने की जरूरत है.
वेद मामूरपुर, नरेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें