11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने चाईबासा व सीकेपी पीएचइडी को लिखा पत्र

13 स्कूलों में कभी चापाकल नहीं लगा कुआं का पानी पीते हैं बच्चे, मध्याह्न भोजन भी कुआं के पानी से बनता है नया चापाकल लगाने व खराब चापाकल की मरम्मत की मांग चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के 13 प्राथमिक स्कूलों में कभी चापाकल नहीं लगाया गया. इन स्कूलों के बच्चे वर्षों से कुआं का पानी […]

13 स्कूलों में कभी चापाकल नहीं लगा

कुआं का पानी पीते हैं बच्चे, मध्याह्न भोजन भी कुआं के पानी से बनता है
नया चापाकल लगाने व खराब चापाकल की मरम्मत की मांग
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के 13 प्राथमिक स्कूलों में कभी चापाकल नहीं लगाया गया. इन स्कूलों के बच्चे वर्षों से कुआं का पानी पी रहे हैं. मध्याह्न भोजन भी कुआं के पानी से बनता है. इन 13 स्कूलों में चापाकल नहीं होने की जांच शिक्षा विभाग करायेगा. इस कड़ी में सबसे पहले संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों से चापाकल नहीं होने का कारण पूछा जा रहा है.
प्रधानाध्यापकों के जवाब के बाद शिक्षा विभाग पेयजल विभाग से इन 13 स्कूलों में चापाकल का प्रस्ताव था कि नहीं, इसकी जानकारी लेगा. पेयजल विभाग की ओर से जवाब आने के बाद शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाई करेगा. गौरतलब हो कि स्कूलों में खराब चापाकल की रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग ने मांगी थी. इस दौरान 13 स्कूलों ने स्कूल में चापाकल की जगह कुआं होने की जानकारी दी.
पेजयल विभाग चक्रधरपुर व चाईबासा को जारी हुआ पत्र
स्कूलों की रिपोर्ट आने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने पेयजल विभाग चक्रधरपुर व चाईबासा डिवीजन को सोमवार को पत्र जारी किया है. 13 स्कूलों में नया चापाकल लगाने तथा खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत शीघ्र करने की पेयजल विभाग से मांग की गयी है. खराब चापाकलों की सूची के साथ प्राथमिकता के आधार पर खराब चापाकल की मरम्मत की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें