15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरशाहों के भरोसे विकास संभव नहीं : रघुवर दास

जायजा. पंचायतों व गांवों को बनाया जा रहा सशक्त, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जमशेदपुर आयेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लेने सीएम रघुवर दास सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. जमशेदपुर : सिर्फ नौकरशाहों के भरोसे […]

जायजा. पंचायतों व गांवों को बनाया जा रहा सशक्त, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जमशेदपुर आयेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लेने सीएम रघुवर दास सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.
जमशेदपुर : सिर्फ नौकरशाहों के भरोसे राज्य का विकास संभव नहीं है. इसलिए पंचायत व गांवों को सशक्त बनाया जा रहा है. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर से पूरे देश को यह संदेश देंगे. यह झारखंड के लोगों के लिए गौरव की बात है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व टाटा स्टील मिल कर तैयारी कर रहे हैं. तैयारी बहुत अच्छी है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि जब तक गांव का उदय नहीं होगा, तब तक भारत का उदय नहीं होगा. गांव की तरक्की से ही देश की तरक्की होगी. मुखिया को सशक्त बनाया जा रहा है. ग्रामीण स्तर पर मुखिया की मनमानी नहीं चले, इसके लिए ग्रामीण कार्यकारिणी का गठन किया गया है. पंचायत सचिवालय बनाया जा रहा है. ग्राम कार्यकारिणी के माध्यम से ही किसी भी योजना का निर्णय लिया जायेगा. इससे गांव का चहुंमुखी विकास होगा अौर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचेगा.
पंचायती राज मंत्रालय से आयेंगे 13 अधिकारी : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के 13 अधिकारी 19 से 21 अप्रैल के बीच जमशेदपुर आयेंगे. पंचायती राज मंत्रालय (प्लानिंग) के ज्वाइंट सेक्रेटरी डीके शर्मा व विजेंद्र कुमार शर्मा, अंडर सेक्रेटरी जसविंदर सिंह, सेक्शन अॉफिसर अजय गर्ग, कंसल्टेंट गिरिश वशिष्ठ 19 अप्रैल को जमशेदपुर आयेंगे. पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव रश्मि शुक्ला शर्मा, अंडर सेक्रेटरी संजय उपाध्याय, एनपीएन शिवव्रत कर, तकनीकी पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, तकनीकी पदाधिकारी रिषु गर्ग, कंसल्टेंट मनोज कमार शर्मा, चंद्राणी साहा, आदित्य विक्रम सिंह 21 अप्रैल को जमशेदपुर आयेंगे. सभी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों द्वारा दिये जाने वाले पंचायत से संबंधित 263 पुरस्कार वितरण की तैयारी करेंगे.
पीएम के मंच को ठंडा रखने के लिए लगाये गये 10 एसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच वातानुकूलित रहेगा. मंच को ठंडा रखने के लिए 10 एसी लगाये जायेंगे़ प्रधानमंत्री के संबोधन मंच के पीछे कुछ नीचे एक मंच बनाया गया है, जहां रेस्ट के लिए सोफा आदि लगाये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया
मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार की शाम जमशेदपुर पहुंचे. सोनारी एयर पोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे. उनके साथ झारखंड के भाजपा प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत भी थे. मुख्यमंत्री पहले पीएम के लिए तैयार मंच पर पहुंचे अौर मंच तथा देश भर से आ रहे डेलिगेट्स के लिए बनाये जा रहे हैंगर पंडाल को देखा व उसकी जानकारी ली. आर्चरी ग्राउंड में प्रदर्शनी की तैयारी को भी देखा.
पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों : सीएस
मुख्य सचिव ने अफसरों के साथ तैयारी की समीक्षा की
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जमशेदपुर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के होनेवाले कार्यक्रम को देखते हुए गृह विभाग को सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम का निर्देश दिया है. वहीं रांची के उपायुक्त को शहर की साफ-सफाई बेहतर तरीके से कराने को कहा. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने का भी निर्देश दिया़ मुख्य सचिव ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की व्यवस्था का भी हाल लिया. अफसरों को पूरी तत्परता के साथ काम करने को कहा़ श्रीमती वर्मा ने सोमवार को अलग-अलग विभागों के साथ पीएम के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की.
मुख्य सचिव ने मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग से कहा कि वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत व विदाई करनेवाले महानुभवों की सूची तैयार करें. वहीं स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा व्यवस्था बेहतर रखने को कहा़ सारे अफसरों से कहा गया कि वे अपने-अपने विभागों के तय कार्यों को दक्षता के साथ पूरा करें. बैठक में विकास आयुक्त अमित खरे, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, पुलिस महानिदेशक, उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागों के प्रधान सचिव व सचिव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें