Advertisement
हमें हर वर्ग का ख्याल : रघुवर
गुमला : सीएम ने सिसई में 490 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क व्यवस्था दुरुस्त होने से ग्रामीण किसान अब अपने उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुंचा सकेंगे. इससे बिचौलियों की भूमिका कम होगी. सिसई/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को गुमला जिले के सिसई में 490 करोड़ […]
गुमला : सीएम ने सिसई में 490 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क व्यवस्था दुरुस्त होने से ग्रामीण किसान अब अपने उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुंचा सकेंगे. इससे बिचौलियों की भूमिका कम होगी.
सिसई/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को गुमला जिले के सिसई में 490 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं (पथ निर्माण विभाग की) का शिलान्यास व लोकार्पण किया. श्री दास ने कहा कि गुमलावासियों की शिकायत थी कि योजना बनाओ अभियान के तहत केवल अनुसूचित जनजाति के लोगों की योजनाएं स्वीकृत हो रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार न सिर्फ अनुसूचित जनजाति के लिए है, बल्कि झारखंड के सवा तीन करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. सरकार को हर वर्ग का ख्याल है.
श्री दास ने मौके पर गुमला के उपायुक्त श्रवण सोय को सभी वर्गों के लिए योजनाओं की सूूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क व पुल-पुलिया न सिर्फ दूरियां कम करने का माध्यम हैं, बल्कि यह किसी भी राज्य के विकास का दर्पण होता है.
वहीं केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी कि इस क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर इसके विकास के लिए ब्लू प्रिंट बना कर कार्य किया जाना चाहिए. वहीं विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि सिसई क्षेत्र की जनता विकास के लिए सरकार के साथ चलनेे को तैयार है. गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि विकास की झलक अब जमीन पर दिखने लगी है.
मुख्यधारा से भटके लोग सरेंडर करें : मुख्यमंत्री ने समाज की मुख्यधारा से भटके हुए लोगों से आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी परिस्थिति पर उदारता पूर्वक विचार करते हुए सहयोग व पुनर्वास के लिए प्रयासरत है. यदि कोई समाज में शांति भंग करने का प्रयास करता है, तो कानूून उनसे निबटने के लिए तैयार है.
जल संकट पर चिंता जतायी : मुख्यमंत्री ने जल संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि इस समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने दूरदर्शी योजना तैयार की है. अब बारिश के पानी कभविष्य के लिए संचय किया जायेगा. तालाब, डोभा व अन्य जल श्रोतों का निर्माण व जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
इन सड़कों का हुआ शिलान्यास : सिसई-भंडरा, कुम्हारी-झटनी टोली भया नवाडीह, टोटो-अंजनधाम, बनारी-बनालाट, डुमरी-भीखमपुर-गोबिन्दपुर, बाकुटोली-कुरकुरा-बानो, गुमला बाईपास और सिसई-घाघरा. वहीं पालकोट-कोनबीर पथ का लोकार्पण किया गया.
कौन-कौन थे मौजूद : मौके पर पथ निर्माण सचिव एमएस मीणा, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, लोहरदगा जिप अध्यक्ष सुनैना देवी, पूर्व विधायक सिसई समीर उरांव, पूर्व विधायक गुमला कमलेश उरांव, बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष हीरा साहू, पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख राम बिहारी सिंह, पुलिस अधीक्षक भीम सेन टूटी, उप विकास आयुक्त नागेंद्र सिन्हा आदि थे़
नारी सशक्तीकरण पर जोर : नारी सशक्तीकरण की महत्ता को बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर राज्य सरकार पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने गुमला की कुछ नाबालिग छात्राओं की ओर से शादी से इनकार करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की विधवा महिलाओं को पेंशन दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement