बाढ़ व सुखाड़ से मुक्ति के लिए समुदाय आधारित साझेदारी जरूरी
Advertisement
आयोजन. जल सत्याग्रह सभा में जलपुरुष ने रखे विचार
बाढ़ व सुखाड़ से मुक्ति के लिए समुदाय आधारित साझेदारी जरूरी मोतिहारी : बाढ़ एवं सुखाड़ से बचने के लिए समुदाय आधारित साझेदारी जरूरी है. जबतक पूरा समुदाय जागरूक नहीं हो जाता और अपने कर्तव्यों को नहीं समझता तबतक बाढ़ व सुखाड़ की समस्या होती रहेगी. उक्त बातें सत्याग्रह से स्वराज की ओर चंपारण सत्याग्रह […]
मोतिहारी : बाढ़ एवं सुखाड़ से बचने के लिए समुदाय आधारित साझेदारी जरूरी है. जबतक पूरा समुदाय जागरूक नहीं हो जाता और अपने कर्तव्यों को नहीं समझता तबतक बाढ़ व सुखाड़ की समस्या होती रहेगी. उक्त बातें सत्याग्रह से स्वराज की ओर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के तत्वावधान में आयोजित जल सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहीं. कहा कि आज कल देश में कंट्रेक्टर ड्राइवेन प्लान तय किये जाते हैं.
इससे समाज व समुदाय का विकास न होकर व्यक्ति विशेष का विकास होता है. पुरानी जल संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त करने की बात करते हुए कहा कि जन भागीदारी से भू-जल एवं सतही भंडारों का बढ़ावा मिलेगा.
जल सत्याग्रह के तहत उन्होंने बाढ़ एवं सुखाड़ से मुक्ति के लिए लोगों को साहस दिलाने के लिए ग्रामीण स्तर पर माहौल बनाने का जोर दिया. इस अवसर पर डाॅ वेद
प्रकाश वैदिक, राय सुंदर देव शर्मा, अधिवक्ता ममता रानी वर्मा, अमरेंद्र सिंह व डाॅ सविता सिंह आदि ने संबोधित किया. संचालन जिला कार्यकर्ता अमर ने किया. अध्यक्षता बजरंगी नारायण ठाकुर ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जल जोड़ो अभियान के बिहार संयोजक रमेश सिंह ने
पेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement