12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह का मुख्य शूटर था बुधन

शिक्षक से रंगदारी मामले में संलिप्तता को किया स्वीकार एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस व परचा बरामद भाई जी को दबोचने के लिए स्पेशल टीम की छापेमारी एचएम राजकिशोर राउत से मांगी थी 10 लाख रुपये रंगदारी सीतामढ़ी : सोनबरसा थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ा उत्तरी बिहार युवा आर्मी लिबरेशन पार्टी के चीफ हरेंद्र […]

शिक्षक से रंगदारी मामले में संलिप्तता को किया स्वीकार

एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस व परचा बरामद
भाई जी को दबोचने के लिए स्पेशल टीम की छापेमारी
एचएम राजकिशोर राउत से मांगी थी 10 लाख रुपये रंगदारी
सीतामढ़ी : सोनबरसा थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ा उत्तरी बिहार युवा आर्मी लिबरेशन पार्टी के चीफ हरेंद्र सहनी उर्फ भाई जी गिरोह का मुख्य शूटर बुधन सहनी ने पुलिसिया पूछताछ में कई खुलासा किया है.
पूछताछ के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम हरेंद्र सहनी को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधन ठाकुर सुप्पी सहायक थाना क्षेत्र के मरपा ईश्वरदास गांव निवासी चंदेश्वर ठाकुर का पुत्र है.
उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल के अलावा एक देसी पिस्तौल तथा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. साथ हीं उसके पास से एक परचा भी मिला है, जिसमें लिखा है कि भाई जी को पहचानों नहीं तो मौत होगी.
पुलिस की पूछताछ में बुधन ने विगत दिनों भुतही मवि के प्रधानाध्यापक राजकिशोर राउत से मांगी गयी 10 लाख की रंगदारी मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
मोहनपुर स्थित सीमेंट व्यवसायी राजीव कुमार पूर्वे पर रंगदारी को लेकर जानलेवा हमले की घटना में भी साथियों के नाम बताये हैं.
बुधन को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी में सोनबरसा थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी, अनि राजदेव पाल, रवींद्र कुमार सिंह, राजकिशोर प्रसाद के अलावा सशस्त्र बल शामिल थे.
काम ऐसा हो कि दूसरे जिले अनुकरण करें : सांसद
जविप्र में घटतौली व अधिक पैसा लेने की होगी जांच
डुमरा : समाहरणालय में सांसद रामकुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. मौके पर सांसद श्री शर्मा का विशेष जोर योजनाओं की गुणवत्ता पर था. कहा कि विकास योजनाओं की गुणवत्ता ऐसी हो कि उसका अनुकरण दूसरा जिला करे. रीगा चीनी मिल के स्तर से गन्ना मूल्य के बकाये पैसे की बाबत बताया गया कि पेराई सत्र 2013-14 का भुगतान किया जा चुका है. उन्हीं किसानों का बकाया रह गया है, जिनके द्वारा बैंक खाता कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है.
3.60 करोड़ मजदूरी का बकाया
बैठक में यह सामने आया कि वर्ष 2010-11, 11-12 एवं 12-13 में पंचायत समिति द्वारा कराये गये मनरेगा योजना के कार्यों का मजदूरी भुगतान अब तक लंबित है. इस बाबत ग्रामीण विकास विभाग को पत्र भेज दिशा-निर्देश प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. 11 प्रखंडों में मजदूरी बकाया है. डुमरा, बैरगनिया, परिहार, बथनाहा व चोरौत प्रखंड में बीडीओ से जांच करा ली गयी है, जबकि मेजरगंज, रून्नीसैदपुर, नानपुर, रीगा व सुरसंड बीडीओ अब तक जांच प्रतिवेदन नहीं भेजे हैं. मजदूरों का तीन करोड़, 60 लाख, 29 हजार 645 रुपया बकाया है.
पीडीएस जांच को टीम बनी
डीलरों द्वारा घटतौली व अधिक पैसा लिये जाने की शिकायत पर जांच को पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया. इसमें विधायक सुनील कुमार, गायत्री देवी, मोहन कुमार सिंह, सदर एसडीओ व डीएसओ शामिल किये गये हैं. बैठक में बताया गया कि प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति के स्तर से मनरेगा भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था.
भुगतान लंबित रहने के कारण उक्त सभी योजनाएं स्थगित है. मौके पर शिवहर सांसद रमा देवी, विधान पार्षद राजकिशोर सिंह कुशवाहा, विधायक दिनकर राम, डीएम राजीव रौशन, डीडीसी ए रहमान व डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें