शराब माफिया ने अपनाया शराब बिक्री का हाइटेक तरीका
Advertisement
ठंडा की बोतल में शराब की डिलिवरी
शराब माफिया ने अपनाया शराब बिक्री का हाइटेक तरीका शीतल पेय की फ्रिज से चोरी छिपे शराब बिक्री ने पुलिस की उड़ायी नींद सिटी डीएसपी ने पूरे नेटवर्क की दबोचने के लिए बिछाया जाल भागलपुर : भागलपुर शहरी क्षेत्र व उसके आस पास ठंडा की बोतल में शराब भर कर बेचा जा रहा है. शराब […]
शीतल पेय की फ्रिज से चोरी छिपे शराब बिक्री ने पुलिस की उड़ायी नींद
सिटी डीएसपी ने पूरे नेटवर्क की दबोचने के लिए बिछाया जाल
भागलपुर : भागलपुर शहरी क्षेत्र व उसके आस पास ठंडा की बोतल में शराब भर कर बेचा जा रहा है. शराब माफियाओं ने शीतल पेय बेचने वाले मुख्य चौक चौराहों, गलियों व पुरानी दुकानों के आस पास शीतल पेयों की बोतल में शराब भर कर डिलिवरी दे रहे हैं. यहां शीतल पेय दुकानदार ब्लैक में चोरी छिपे शराब बेच रहे हैं. शराब बेचने की हाइटेक तरीके की ओर ना तो आम लोगों का ध्यान गया है और ना ही पुलिस अभी तक इस तरह शराब बिक्री के मामले को पकड़ पायी है.
इस तरह की शराब बिक्री ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. सूत्रों की मानें तो सिटी डीएसपी ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पूरे नेटवर्क को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया है. पुलिस इस अभियान काे फिलहाल गुप्त रख रही है. पुलिस सादे लिबास में ग्राहक बन कर शीतल पेय बिक्री के खेप में और ठंडा बेचने वाले दुकानों पर शराब भरी बोतल को खोजने में लगी हुई है.
सरकार की शराबबंदी के बाद बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड व बंगाल से भागलपुर व उसके आसपास तस्करी की शराब आने की आशंका जतायी जा रही थी. वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कहा था कि भागलपुर, बांका आदि जिले के सीमावर्ती इलाके में विशेष निगरानी रखी जायेगी. अभी शराब बंदी को मात्र 17 दिन ही हुए हैं. शराब माफियों के बिक्री की हाइटेक तकनीक अपनाने से सरकार के शराब बंदी अभियान को गहरा धक्का लग सकता है. पुलिस प्रशासन के लिए ठंडा की बोतल स्प्राइट, कोकाकोला, सेवन अप आदि में शराब भर बेचने वालों को पकड़ना चुनौती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement