टिकट नहीं मिलने पर किया हंगामा
Advertisement
अव्यवस्था. टिकट मशीन की थिंक लाइन में आयी तकनीकी खराबी
टिकट नहीं मिलने पर किया हंगामा मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा उस समय हुई जब टिकट मशीन के थिंक लाइन में खराबी आ गयी और टिकट कटना बंद हो गया. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने मैनुअल टिकट काटना प्रारंभ किया तब जाकर यात्रियों […]
मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा उस समय हुई जब टिकट मशीन के थिंक लाइन में खराबी आ गयी और टिकट कटना बंद हो गया. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने मैनुअल टिकट काटना प्रारंभ किया तब जाकर यात्रियों का हंगामा शांत हुआ. लेकिन ट्रेन खुलते देख यात्री बिना टिकट लिये हुए यात्रा करने को विवश हो गये.
मुंगेर : सोमवार की सुबह मुंगेर से बेगूसराय जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ थी. यात्री टिकट काउंटर टिकट कटाने के लिए खड़े ही थे कि टिकट मशीन के थिंक लाइन में तकनीकी खराबी आ गयी. जिसके कारण टिकट कटना बंद हो गया. जिसके बाद टिकट कटाने वाले यात्री हंगामा करने लगे. हंगामे के कारण रेलकर्मियों ने यात्रियों को तत्काल मैनुअल टिकट उपलब्ध कराने लगाया.
तब जाकर यात्रियों ने हंगामा शांत किया. लेकिन ट्रेन खुलने की सूचना मिलते ही यात्रियों ने बिना टिकट कटाये ही ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ पड़े और यात्री बेटिकट यात्रा करने को विवश रहे. स्टेशन अधीक्षक आदित्य कुमार साह ने बताया कि टिकट मशीन के थिंक लाइन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यात्रियों ने हंगामा किया. थिंक लाइन को ठीक कर लिया गया और यात्रियों को कंप्यूटराइज्ड टिकट दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement